Home CRIME तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के मंसूबे से देवर ने भाभी का खोदा कब्र...

तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के मंसूबे से देवर ने भाभी का खोदा कब्र आरोपी पुलिस हिरासत में बी एन एस की धारा 301 के तहत पंजीबद्ध किया गया मामला…

तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के मंसूबे से देवर ने भाभी का खोदा कब्र आरोपी पुलिस हिरासत में बी एन एस की धारा 301 के तहत पंजीबद्ध किया गया मामला…

पंचायत दिशा समाचार /सीधी जिले के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत थनहवा टोला में कब्र खोदने का मामला प्रकाश में आया है
उक्त मृतका के पति अमानत खान वार्ड क्र. 19 थनहवा टोला थाना आकर रिपोर्ट लेख कराते हुए पुलिस को सूचना दी की मेरी मरहूम पत्नि शपीरिन्निशा के इंतकाल 39 दिन बाद अरमान खान निवासी थनहवा टोला तंत्र मंत्र सिद्ध करने के मनसुवे से मेरी पत्नि की कब्र खोद कर शव का अपमान किया है।
वहीं कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊक्त आरोपी अरमान खान के विरुद्ध बी एन एस कि धारा 301 तहत मामला पंजीबद्य किया गया है आरोपी अरमान खान पुलिस हिरासत में है और आगे मामले की सक्रियता के साथ विवेचना कर रही है


बहरहाल मृतीका के पुत्र ने घटना को लेकर उसके साथ और लोगों पर भी घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है