भाजपा बाबा साहेब व संविधान पर कर रही प्रहार- नकुलनाथ
-देश में नफरत फैलाने में जुटी भाजपा को जनता देगी जवाब
छिन्दवाड़ा:भाजपा की सरकार विजन से नहीं बल्कि टेलीविजन से चलती है जिसमें जुमलों से ज्यादा कुछ नहीं होता। युवा बेरोजगार, किसान हताश व मातृशक्ति असुरक्षित है, किन्तु भाजपा इस पर कभी बात नहीं करती। विकास के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने छिन्दवाड़ा में एक भी विकास का कार्य नहीं किया। जिले में जितने भी स्किल सेन्टर है वे सभी माननीय कमलनाथ जी ने खुलवाये है। विकास के जितने भी कार्य हुए हैं वह सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ जी की देन है। उक्त उदगार आज परासिया विधानसभा के चांदामेटा में युवक कांग्रेस के आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री नकुलनाथ ने व्यक्त किए।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री नकुलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा संविधान और बाबा साहेब पर लगातार प्रहार कर रही। संविधान को बदलने का प्रयास सफल नहीं रहा तो भाजपा ने बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और जब इसका विरोध कांग्रेस के द्वारा किया गया तो भाजपा अपनी हरकतों पर उतर आई। युवक कांग्रेस के आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने आगे कहा कि देश का भविष्य और देश की शक्ति युवा है किन्तु भाजपा युवाओं का ही भविष्य बर्बाद करने में जुटी है। उन्होंने युवाओं को आगे आकर भाजपा की जनविरोधी व युवा विरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।
नकुलनाथ ने किया ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ:-
चांदामेटा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत श्री नकुलनाथ जी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परासिया पहुंचकर परासिया ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया। चांदामेटा व परासिया के आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकी, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय, विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष कमल राय, पर्यवेक्षक सुभाष गुलबाके, समन्वयक बसंत मालवीय, हरिप्रसाद गुड्डा यदुवंशी व गगल खंडूजा कार्यकारी अध्यक्ष, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा दुबे सहित ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।