Home CITY NEWS नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती….?

नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती….?

छिंदवाड़ाः नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती का मामला सामने आया । जिसमें नागपुर मुख्य मार्ग पर सजी दुकानों को निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया गया और दुकान संचालक द्वारा मनमाने ढंग से शासकीय जगह पर बाकायदा शेड लगाकर दुकान का संचालन किया जा रहा है इसके उलट निगम द्वारा इस क्षेत्र की अन्य दुकानों पर कार्यवाही कर उनके कब्जे को तोड़ा गया था लेकिन सिर्फ इन दो दुकानों पर निगम के अधिकारियों की मेहरबानी बहुत कुछ कहती है जिला कलेक्टर द्वारा लगातार ऐसी कार्यवाहियों पर निगाह रखी जा रही है ऐसे में देखते हैं अब इस मामले में आगे क्या होता है ?