Home STATE माचागोरा जल महोत्सव में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब..

माचागोरा जल महोत्सव में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब..

छिंदवाड़ा जल महोत्सव बेमिसाल, हर साल करेंगे : सांसद विवेक बंटी साहू

माचागोरा जल महोत्सव में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

छिन्दवाड़ा (पंचायत दिशा समाचार)/ छिंदवाड़ा में माचागोरा डेम न सिर्फ सिंचाई के लिए लाभदायक है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, यहां आयोजित जल महोत्सव बहुत ही बेमिसाल है, जिसे हर वर्ष आयोजित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा में पर्यटन को विकसित करने के लिए विशेष कार्य कर रहें हैं, जिले के लिये यह बहुत गर्व की बात है।

छिंदवाड़ा के युवा और जनता इस महोत्सव का आनंद जरूर उठाएं। यह विचार छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने माचागोरा जल महोत्सव में व्यक्त किए। जल महोत्सव जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित हो रहा है। रविवार को जल क्षेत्र में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस अवसर पर चौरई एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, सीईओ तरुण राहंगडाले, तहसीलदार प्रीति पटेल सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

     जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित जल महोत्सव 20 से 25 दिसंबर तक माचागोरा जल क्षेत्र में चल रहा है। रविवार को इसमें हजारों पर्यटकों की सहभागिता रही और सैकड़ों लोगों ने जेट्स्की, मोटर बोट, पैडल बोट सहित अन्य गतिविधियों का आनंद उठाया। खास बात यह रही कि छिंदवाड़ा सहित सिवनी-बालाघाट और मंडला जिले के पर्यटक भी जल महोत्सव का आनंद लूटते दिखाई दिए। जल क्षेत्र में शाम को स्कूली विद्यार्थियों ने विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में आए पर्यटकों सहित ग्रामीणों ने देर शाम तक गीत-संगीत व नृत्य का आनंद लिया। यहाँ बता दें कि 123 स्कूली विद्यार्थियों का दूसरा दल भी रविवार को जल महोत्सव में शामिल होने पहुंचा है, जिसे सारी वॉटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी करवाई गई।