पहाड़ी में फंदे पर झूलता मिला गायब युवक का शव
पंचायत दिशा समाचार छिंदवाड़ा
हई के बारातमारी के जंगल मेंशव मिला है, लाश यहां एक पेड़ पर बने फंदे पर झूलते हुए मिली है। शव की शिनाख्त पड़ोसी जिले सिवनी के छपारा में रहने वाले 45 साल के नेतराम के रुप में हुई है जो करीब आठ से दस दिनों से लापता था। अब मामला सुसाईड का है या फिर कुछ ओर ? ये पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन शव की स्थिती देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो काफी दिन पुराना है जिसके कारण काफी सढ़ चुका है। जानकारी में
हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बारातमारी से लगे जंगल में एक शव मिलने की खबर मिली थी। रविवार को सूचना के बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची तो यहां पेड़ पर एक फंदे पर शव झूलता मिला, बाद मेंइस शव की शिनाख्त सिवनी जिले के छपारा के ग्राम मुआरी में रहने वाले 45 वर्षीय नेतराम पिता मोहलाल यादव के रुप में हुई है। रविवार को चरवाहों ने सबसे पहले इस शव को देखा था, सूचना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले
को जांच में लिया है। बताया जाता है कि शव आठ से दस दिन पुराना हो सकता है, परिजनों के अनुसार मृतक नेतराम भी लगभग उतने ही दिन से लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। दरअसल मृतक मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है और अक्सर यहां-वहां निकल जाता था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वो घर से निकला होगा और यहां आकर सुसाईड कर लिया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।