Home DHARMA बीके शिवानी बहन जी के प्रवचनों का मिलेगा सानिध्य…

बीके शिवानी बहन जी के प्रवचनों का मिलेगा सानिध्य…

बीके शिवानी बहन जी के प्रवचनों का मिलेगा सानिध्य।

खुशियों की स्वर्णिम सुप्रभात कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व प्रसिध्द आध्यात्मिक प्रसार वक्ता महामहिम राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित विचारक और मोटिवेटर आदरणीया ब्रम्हा कुमारी शिवानी बहनजी का प्रथम बार नगर आगमन 04.02.2025 दिन मगलवार का छिन्दवाड़ा जिले में हो रहा है. जिसमें आपके द्वारा दशहरा मैदान में अपने उदबोधन के द्वारा असंख्य अशांत लोगों के जीवन में उमंग उत्साह समाज में सरल जीवन प्रबन्धन के गुर सिखाने वाले उद्‌गार व्यक्त करेगी।

ब्रहमा कुमारी शिवानी बहनजी विगत दो दशक से प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नियमित विद्यार्थी है। आपने आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का गहन अध्ययन किया है। पुणे विश्व विद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ इलेक्ट्रोनिक इंजिनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् दो वर्षों तक पुणे के भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में व्यख्याता के रूप में कार्य किया। टेलिविजन के माध्यम से देश-विदेश के आध्यात्मिक चैनल आस्था संस्कार, सोनी, जी-जागरण आदि में आपके कार्यक्रम अत्यंत लोकप्रिय रहे है। आस्था चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम “Awakeing with Brahmakumaries” की आप मुख्य वक्ता है। आपके द्वारा नियमित रूप से विभिन्न कारखानों बैंको स्कूल कोलेज शासकीय उपक्रमों आदि में कार्यकम दिये जाते है। ।

उक्त कार्यक्रम में संस्कारधानी जबलपुर से पधारी महाकौशल प्रभारी ब्रह‌मा कुमारी भावना बहनजी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये कहा कि छिदवाड़ा वासियों का सौभाग्य है कि कई वर्षों के इंतजार के बाद छिंदवाडा के इतिहास में पहली बार एक एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। छिंदवाड़ा वासियों को अपनी अनुपम सौगात खुशियों की स्वर्णिम सुप्रभात्त देने के लिये प्रखर चिंतक विचारक विश्व में सबस ज्यादा सुनी जाने वाली अनुभवी अग्रणी प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता राजयोगिनी ब्र‌ह्माकुमारी शिवानी बहनजी का सान्निध्य प्राप्त होगा। आपने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की जोनल इंचार्ज ब्रह‌मा कुमारी हेमलता बहनजी, भिलाई सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह‌मा कुमारी आशा बहनजी भी शामिल होगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित छिंदवाडा एवं पांढुर्ना के लोकप्रिय सांसद भ्राता विवेके (बंटी) साहू ने प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त कार्यक्रम से छिंदवाडा जिले के साथ-साथ पडोसी जिले से भी हजारों समाजसेवी, चिकित्सक, शिक्षाविद एवं आध्यात्म-प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छिदवाडा सेवाकेन्द्र की प्रभारी ब्रहमा कुमारी गणेशी बहनजी ने बताया कि यह कार्यक्रम छिंदवाडा जिले के वासियों के लिये आध्यात्मिक उन्नति का सुनहरा अवसर होगा।