वाहन चोर से एक मोटर सायकल जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार…
छिंदवाड़ा / आज कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एक बहन चोर को गिरफ्तार किया घटना दिनांक 11.12.2024 को प्रार्थी सोहन लाल साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 48 साल निवासी ग्राम सलैया थाना चांद छिन्दवाडा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11/12/2024 को दोपहर करीबन 02.00 बजे मोटर सायकल को मानसरोवर बस स्टेण्ड छिन्दवाडा के सामने उसकी मोटर सायकल सी.डी. डिल्कस क्रमांक MP 28 MB 6013 खडी कर दिया था जो वापस आने पर नही मिली जिसे आसपास तलाश किया जो नही मिली है कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 834/24 धारा 303(2) बी एन एस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पाण्डेय के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, प्रकरण में पुलिस टिम के द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टीवी केमरा को खंगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । तब थाना हर्रई पुलिस की निशादेही पर एक संदेही रंजीत वर्मा निवासी ग्राम सिरेगाव थाना चौरई छिन्दवाडा से पूछताछ किये जिसने 07 दिन पूर्व एक मोटर सायकल सी.डी. डिल्कस क्रमांक MP 28 MB 6013 को मनसरोवर बस स्टेण्ड के सामने से चोरी करना बताया एवं मोटर सायकल को बेचने के लिये ग्राहक ढुंढना बताये संदेही रंजीत वर्मा को भी अभिरक्षा मे लिया गया जिसने भी अपराध करना स्वीकार किया आरोपी रंजीत वर्मा पिता तुलसीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिरेगाव चौकी हिवरखेडी थाना चौरई जिला चिन्दवाडा से एक मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स क्रमांक MP 28 MB 6013 कीमती 30 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी को थाना कोतवाली के अप. क्र. 834/24 धारा 303(2) बी एन एस मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – रंजीत वर्मा पिता तुलसीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिरेगाव चौकी हिवरखेडी थाना चौरई जिला चिन्दवाडा ( पूर्व का अपराधिक रिकार्ड अप.क्र 371/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्र. 72/2010 धारा 294,323,506 भा.द.वि. अपराध क्र., 197/2006 धारा 294,323,324,34,506 भा.द.वि., अपराध क्र. 720/2014 धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबध्द है )
प्रकरण में अभी तक जप्त वाहन – एक मोटर सायकल सी.डी. डिल्कस लाल काले रंग की क्रमांक MP 28 MB 6013 कीमती 30 हजार रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका –आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , प्र.आऱ. 464 वीर सिंह ठाकुर, प्र.आऱ. 781 गोपाल सिंह पगारे , आरक्षक 448 आशीष साहू, आर. 1068 सागर परवारी. आरक्षक 868 ब्रजलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।