पांढुर्णा SP ऑफिस-कंट्रोल रूम के लिए 6 करोड़:नया जिला बनने के बाद पुलिस विभाग को मिला बजट….
एक ही परिसर में बनेंगे 5 ऑफिस…
Admin – panchayta disha
Date-15/12/2024
पांढुरना – मध्य प्रदेश का 55 जिला बनने के बाद पांढुर्णा को नया जिला बनने के करीब सवा साल बाद पहली बार पुलिस विभाग को विकास कार्य के लिए बजट मिला है। विभाग की ओर से एसपी ऑफिस और पुलिस कंट्रोल रूम के लिए 6 करोड़ रुपए रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
रक्षित निरीक्षक अनीता सिवडे ने बताया कि भोपाल कार्यालय से जारी नक्शे के अनुसार एसपी ऑफिस 14,526 वर्गफीट में बनाया जाएगा। एक मंजिला भवन की लागत 4 करोड़ 11 लाख रहेगी।
वहीं, 4304 वर्गफीट में पुलिस कंट्रोल रूम बनेगा। इसकी लागत 2 करोड़ 51 लाख रहेगी। दोनों भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड करेगी। नए साल में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
पुलिस परिसर में बनेंगे दोनों ऑफिस…
पुलिस अधीक्षक का नया ऑफिस पांढुर्णा थाना परिसर के अंतिम छोर पर बनाया जाएगा। वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम थाने के सामने पुराने जर्जर क्वाटर को तोड़कर किया जाएगा। दोनों कार्यालय की जगह भी चिन्हित एसपी सुंदर सिंह कनेश ने की है।
पांढुर्णा पुलिस थाना परिसर के शुरुआत से लेकर अंतिम छोर तक कुल 5 बड़े अधिकारियों का ऑफिस रहेगा। पहला कार्यालय पुलिस थाना रहेगा, दूसरा एसडीओपी ऑफिस ,तीसरा एसपी कार्यालय और चौथा एएसपी कार्यालय के साथ पांचवां रक्षित ऑफिस भी संचालित होगा।