Home STATE विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की बैठक: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा...

विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की बैठक: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा ने पत्रकार वार्ता में कहा-16 दिसंबर को भोपाल पहुंचे…

विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की बैठक: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा ने पत्रकार वार्ता में कहा-16 दिसंबर को भोपाल पहुंचे

छिदंवाडा -प्रदेश में भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन भोपाल में करने जा रही है। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष विधायकों सहित सभी बडे़ नेताओं ने जोर लगाना शुरू कर दिया है।

छिंदवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में आज प्रेस वार्ता मैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे बताया की , मंडल और सेक्टर प्रभारियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारियों से 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने का आह्वान किया गया है।
कार्यकर्ताओं से 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचने की अपील की गई है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओकटे ने बताया कि घेराव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के लोग शामिल हो सके। इस पर विचार-विमर्श किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला-शहर कांग्रेस कमेटी, विधायकों को रैली में शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्योंकि यह घेराव कार्यक्रम प्रदेश की निकम्मी सरकार को आईना दिखाने और वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इसलिए जिले के समस्त पदाधिकारी और संगठन में बैठे हर स्तर के पदाधिकारी भी इस आयोजन को पूरी गंभीरता से लें और दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाए।

जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा भवन धेराव में पहुंचने की किया अपील..
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बोला – सरकार ने की वादाखिलाफी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और महिलाओं को ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत 3000 रुपए देने के वादे किए गए थे, लेकिन सरकार ने इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की है।

उन्होंने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। पिछले एक साल में किसानों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं। सरकार ने बजट पास होने के बावजूद वित्त विभाग के माध्यम से अन्य विभागों की योजनाओं पर रोक लगा दी है। विधानसभा में इस मुद्दे को मैंने उठाया था, लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई।”

कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाएगी। बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जनता से किए गए वादे पूरे न करना जनता के साथ धोखा है।

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284