Home STATE जिलें में खौफ के साए में नौनिहाल! जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने...

जिलें में खौफ के साए में नौनिहाल! जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर –

खौफ के साए में नौनिहाल! जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर

छिदंवाडा– जिलें के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. समय-समय पर ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं, जिसे देखकर लगता है कि ऐसी हालत नौनिहाल आखिर गुणवत्तापरक शिक्षा कैसे हासिल कर पाएंगे. कुछ ऐसा ही हाल है तामिया ब्लॉक की कई प्राथमिक विद्यालय का.

मध्यप्रदेश सरकार एक ओर जहां स्कूली शिक्षा और सुविधा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और घोषणाएं की जाती हैं. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गये हैं. वहीं दूसरी ओर छिदंवाडा जिला का तामिया आदिवासी ब्लॉक का एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय जहां आज भी बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. स्थिति ऐसी विकट है कि भवन की छत टूटकर नीचे फर्श पर गिर रही है. जिसके कारण बच्चों गौशाला तो कही रंगमंच में स्कूल लगने के लिए मजबूर हो चूके है। चावलपानी संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शालाओं के भवन की स्थिति जर्जर हो चूकी है। मजबूरी में शिक्षक ग्रामीणों की सहायता से गौशाला एंव रंगमंच एंव किसी के धर में शालाओं का संचालन कर रहे है। जिसकें कारण मजबूरी में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

जनजातीय कार्यविभाग की बड़ी लापरवाही कहीं गौशाला तो कहीं रंगमंच में लग रहे स्कूल…

छिदंवाडा जिलें के
तामिया विकासखंड की चावलपानी के आसपास के ग्रामों की प्राथमिक शालाओं की स्थिति बेहद खराब है शिक्षक कहीं गौशाला तो कहीं रंगमंच में स्कूल लगने पर मजबूर हो चुके है चावलपानी संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शालाओं की विल्डिंग की स्तिति जर्जर हो चुकी है मजबूरन शिक्षक ग्रामीणों की सहायता से गौशाला तो कही रंगमच या किसी के घर में शालाओ का संचालन कर रहे है !
चावल पानी से 2 किलोमीटर दूर प्राथमिक शाला पाठई की विल्डिंग पूर्णरूप से जर्जर हो चुकी है जिसके कारण शाला का संचालन गौशाला में किया जा रहा है ऐसी ही स्तिति चावलपानी ग्राम के टोला रानीकछार की विडिंग पिछले 2 वर्षो पहले से पूर्ण रूप से ख़राब हो चुकी है जिसके चलते शाला का संचालन रंग मंच में हो रहा है! ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत हरकपुरा के प्राथमिक शाला बुड्ढी आमढाना का है जहा पिछले 2 वर्षो से शाला का संचालन गामीणो के घरो में किया जा रहा है

हमारी प्राथमिक शाला पाठई की बिल्डिंग पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है और वह किसी भी वक्त गिर सकती है क्योंकि पूरी छत से पानी टपकता है दीवाले प्लास्टर छोड़ चुके हैं कभी भी किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है इसकी जानकारी हमारे विभाग के आलाधिकारियों को लिखित रूप से दे दी गई है इसीलिए ग्रामीणों की सहायता से एवं सरपंच महोदया के आदेश अनुसार शाला का संचालन गौशाला में किया जा रहा है

सरिता बेलवंशी
प्रधान पाठक पाठई

हमारी प्राथमिक शाला रानी कछार की बिल्डिंग पिछले दो वर्ष पहले पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी सूचना हमने जन शिक्षा केंद्र में लिखित रूप से आवेदन एवं प्रस्ताव दे दिए हैं परंतु अभी तक हमारे साला भवन निर्माण की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है ग्रामीणों की मदद से हम साल का संचालन रंगमंच में पिछले दो वर्षों से निरंतर चला रहे हैं

रमेश बेलवंशी
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रानी कछार

हमारी प्राथमिक शाला देवगांव खुर्द की बिल्डिंग की छत से निरंतर पानी टपक रहा है छत से रोड बाहर निकाल कर आ गई है दीवारों ने प्लास्टर छोड़ दिया है जिनके कारण हम साल का संचालन ग्राम की ही आंगनबाड़ी केंद्र में इस सत्र के प्रारंभ से ही निरंतर चल रहे हैं
इन प्राथमिक शालाओ की बिल्डिंग पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है…
.

प्राथमिक शाला पाठई
प्राथमिक शाला रानी कछार
प्राथमिक शाला बुड्ढी आमढाना
प्राथमिक शाला देहगांव खुर्द
प्राथमिक शाला चेतुढाना
प्राथमिक शाला बालगंज
प्राथमिक शाला झामर
प्राथमिक शाला पौंडी

जर्जर भवन की पूरी खबर देखे

ठा.रामकुमार राजपूत की विशेष रिपोर्ट

मोबाइल-8839760279