पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /ग्राम जमुनिया नेर में चाकूबाजी कर युवक की हत्या करने वाले आरोपीगण को अमरवाड़ा पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
ग्राम जमुनिया नेर (सिंगोड़ी) में दिनांक 08/03/2025 को रात्रि करीब 10.00 बजे चाकूबाजी की घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना अमरवाड़ा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई जो प्रार्थी हरिकांत पिता मेरसिंह ककोड़िया उम्र 24 साल निवासी ग्राम नेर जमुनिया ने बताया कि बाजार चौक पर मोहित उइके एवं मेरे साथ गांव के गुलशन उइके का विवाद हो गया था इसी बात को लेकर गुलशन उइके व उसके बड़े भाई आदर्श उइके, दोनों ने पीयूष किराना दुकान के पास ग्राम नेर जमुनिया में (मृतक) मोहित पिता बब्लू उईके उम्र 21 वर्ष निवासी सुक्लुढाना (छिंदवाडा) एवं (घायल) नरेन्द्र पिता महेश उइके उम्र 45 वर्ष निवासी जमुनिया (अमरवाडा) को चाकू मारकर घायल कर दिये जो मोहित उइके एवं नरेन्द्र उइके को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा ले जाया गया जहां डाक्टर ने मोहित उइके को मृत घोषित कर दिया एवं नरेन्द्र उइके को ईलाज के लिये नागपुर रिफर किया गया हैं, मौके पर प्रार्थी हरिकांत ककोड़िया की रिपोर्ट पर आरोपीगण आदर्श पिता अशोक उइके उम्र 21 साल व गुलशन पिता अशोक उइके उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम नेर जमुनिया (अमरवाड़ा) के विरूद्ध अप. क्र. 174/25 धारा 296,115(2),109,103(1),3(5) बी.एन.एस. का कायम किया जाकर आरोपियों की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई !
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही :-
प्राप्त निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा सायबर सेल छिंदवाड़ा के माध्यम से लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना दौरान आरोपी आदर्श पिता अशोक उइके उम्र 21 साल व गुलशन पिता अशोक उइके उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम नेर जमुनिया (अमरवाड़ा) को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया हैं । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया जाता हैं ।
सराहनीय भूमिका:-
निरी. राजेन्द्र धुर्वे, उपनि. पंकज राय, विजेंद्र मार्को, सउनि राजकुमार सनोडिया, प्र.आर. रामदयाल मरावी, आर. उमाशंकर, संदीप भलावी, सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।
सहयोगी जनता/सक्रिय पुलिस/ सुरक्षित समाज