पीएम जनमन योजना के तहत भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अंगारिया के हस्ते प्रचार-प्रसार के लिये रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना…
जिले में 09 विकासखंडों में यह रथ भ्रमण कर योजना का प्रचार-प्रसार करेगा
छिन्दवाड़ा– सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा श्री उमेश सातनकर ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आज पीएम जनमन 2.0 के प्रसार के लिये म.प्र.राज्य स्तरीय भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री दिनेश कुमार अंगरिया के हस्ते प्रचार-प्रसार के लिये रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन मेगा इवेंट आगामी माह सितम्बर 2024 में आयोजित किया जायेगा। जिले में 09 विकासखंडों तामिया, छिंदवाड़ा, परासिया, हर्रई, मोहखेड़, बिछुआ, चौरई, अमरवाड़ा एवं जुन्नारदेव पर यह रथ भ्रमण कर पीएम जनमन 2.0 का प्रचार-प्रसार करेगा। भारिया बसाहटों में पीएम जनमन के तहत संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार से जागरूकता उत्पन्न होकर सभी लक्ष्यों की पूर्ति किये जाने में प्रशासन के लिये सहायक होगा।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279