Home STATE नागपुर-शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस रद्द, छिदंवाडा से शहडोल जानें वालें यात्रियों की बडी...

नागपुर-शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस रद्द, छिदंवाडा से शहडोल जानें वालें यात्रियों की बडी चिंताएं..

नागपुर-शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस रद्द, छिदंवाडा से शहडोल जानें वालें यात्रियों की बडी चिंताएं..

By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दरअसल रेलवे ने एक बार फिर से नागपुर-शहडोल ट्रेन और इतवारी रीवा ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया है। अब यात्रियों को चिंता सता रही है कि बच्चों की छुट्टियां प्रारम्भ हो गई हैं, ऐसे में वह बाहर जाने का प्लान तैयार कर रहे थे, लेकिन रेलवे के इस निर्णय ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया है। अधोसंरचना विकास हेतु बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-न्यू कटनीमल्टीप्ल लाइन रेल खंड पर उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। यहा कार्य दिनांक 24 अगस्त से 09 सितम्बर’ 2024 तक विभिन्न तिथियो में किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से गुजरने वाली 11201/11202 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर’ 2024 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी तथा विपरीत दिशा में दिनांक 28 अगस्त से 06 सितम्बर’ 2024 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इस के अलावा 15232/15231 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर’2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर,परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया जंक्शन होकर