Home CITY NEWS ज्योति मरकाम पति की मृत्यु पर शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि...

ज्योति मरकाम पति की मृत्यु पर शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के लिए तहसील को लगती रही चक्कर…!

मोहखेड़ नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने लगाई फटकार ..

By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका श्रीमती ज्योति की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण

छिन्दवाड़ा– राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह को तहसील मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम लोहांगीरैयत निवासी श्रीमती ज्योति मरकाम ने पति की आग से जलने के कारण मृत्यु पर शासन द्वारा मिलने वाली अंत्येष्टि सहायता राशि, अनुदान सहायता एवं संबल योजना की राशि भुगतान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल आवेदिका के पूरे प्रकरण व दस्तावेजों का निरीक्षण कर पाया कि प्रकरण जून माह का था और अभी तक निराकृत नहीं हुआ था, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार मोहखेड़ को प्रकरण ठीक तरह से तैयार कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए थे और अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की चेतवानी दी थी। जिस पर नायब तहसीलदार मोहखेड़ द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई और एसडीएम छिंदवाड़ा द्वारा आज ही विपत्तिग्रस्त महिला श्रीमती ज्योति को पति स्व. प्रकाश परधान पिता नंदलाल परधान की मृत्यु 26 जून 2024 को घर में आग लग जाने पर इलाज के दौरान मृत्यु होने के कारण तहसील मोहखेड़ के राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के परिशिष्ट-1 की कण्डिका-5 (1) के संशोधित आदेश के तहत 4 लाख रूपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई है।