Home CITY NEWS बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संपन्न..

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संपन्न..

बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संपन्न..

By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, बुधवारी बाजार, गोलगंज, जेल तिराहा, राजीव गाँधी बस स्टैंड, कमली वाले बाबा की दरगाह, ईएलसी चौक, सांई मंदिर, मानसरोवर काम्प्लेक्स, यातायात थाना, चार फाटक, संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर, आरपीएफ थाना, जीआरपी थाना, पातालेश्वर मंदिर, मोक्ष धाम मंदिर, षष्ठी माता मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थल पर बाल भिक्षावृत्ति अभियान चलाया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास छिंदवाड़ा ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति अभियान के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर संचालित दुकान संचालकों से अनुरोध किया गया कि कोई भी 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका से बाल भिक्षावृत्ति न करवाये, बाल भिक्षावृत्ति करना एवं करवाना कानूनी अपराध है। किशोर न्याय (बालको की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 76 के अनुसार जो कोई व्यक्ति भीख मांगने के प्रयोजन के लिए बालक को नियोजित करता है या किसी बालक से भीख मंगवाएगा वह कारावास से, जिसकी अवधि पांच वर्ष
तक की हो सकेगी और एक लाख रुपए के जुर्माने दोनों से दण्डनीय होगा एवं किशोर न्याय (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम- 2015 की धारा 76 के अनुसार जो कोई व्यक्ति भीख मांगने के प्रयोजन के लिए बालक का अंगोच्छेदन करता है या उसे विकलांग बनाता है तो वह कारावास से, जो सात वर्ष से कम का नहीं होगा, किन्तु जो दस वर्ष तक का हो सकेगा और पांच लाख रुपए तक के जुर्माने दोनों से भी दण्डनीय होगा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बाल भिक्षावृत्ति अभियान में विशेष किशोर पुलिस इकाई से श्री सुरेश धुर्वे, महिला एवं बाल विकास विभाग से परामर्शदाता श्री राजकुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज सोनी, श्री दिनेश नारेकर, प्रदीपन संस्था के श्री रामनाथ उइके एवं सुश्री रंजीता कश्यप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वालंटियर श्री मनोज अलोनकर शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में आज विभिन्न सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर भ्रमण किया जाकर बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिये अभियान चलाया जाकर आम नागरिकों को समझाईश दी गई।