Home CITY NEWS अधिक रेट में खाद विक्रय करने वालों पर कराएं एफ.आई.आर दर्ज

अधिक रेट में खाद विक्रय करने वालों पर कराएं एफ.आई.आर दर्ज

अधिक रेट में खाद विक्रय करने वालों पर कराएं एफ.आई.आर दर्ज..

कृषकों को न हो कोई असुविधा- कलेक्टर श्री सिंह

By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा – जिलें में खाद वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने अधिक रेट पर खाद वितरण के संबंध में आ रही खबरों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी जगह फर्टिलाइजर निर्धारित दर पर ही विक्रय होना चाहिए, कृषकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कृषि विभाग, जिला विपणन अधिकारी और सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि चाहे प्राइवेट विक्रेता हो, सोसाइटी हो या मार्कफेड के गोदाम, सभी स्थानों पर निर्धारित दर पर ही फर्टिलाइजर का विक्रय सुनिश्चित हो। यूरिया के लिए 266.50 रुपए, डी.ए.पी के लिए 1350 रुपए, एन.पी.के 12.32.16 के लिए 1470 रुपए और एन.पी.के. 20.20.0.13 के लिए 1200 रुपए प्रति बोरी का रेट निर्धारित है। इससे अधिक रेट में विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुध्द एफ.आई.आर दर्ज कराएं। उन्होंने कृषि विभाग के फील्ड अमले के माध्यम से निर्धारित दरों के संबंध में व्यापार प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिए।