Home CITY NEWS ट्रायवल ब्लॉकों के स्कूल में शिक्षक कर रहे मटन पार्टी, जांच करने...

ट्रायवल ब्लॉकों के स्कूल में शिक्षक कर रहे मटन पार्टी, जांच करने वाले बैठे एसी ऑफिस में..

शिक्षा के मंदिर में पढाने की जगह मटन ,शराब पार्टी…

दो शिक्षक को सहायक आयुक्त ने किया निलंबित..

By admin

13 August 2024

पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा– जिलें के हर्रई विकासखंड के सालढाना माध्यमिक शाला में दो शिक्षक मटन पार्टी कर रहे थे । शिक्षकों द्वारा पढाई की बजाय मटन की जा रही थी। शिक्षा के मंदिर को भी शिक्षक अब नहीं छोड रहे है,यदि शिक्षक ही ऐसा करेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे होगा। दरअसल पूरी धटना 1 अगस्त की बताई जा रही है। गांव वालों की शिकायत पर जब जांच की गई तो मामला सही पाया गया ।सोमवार को सहायक आयुक्त ने कारवाई करते हुए दोनों शिक्षक को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। मामला हर्रई विकासखंड की बांका संकुल केन्द्र की माध्यमिक शाला सालढाना का है ।अधिकारियों के पास शिकायत आई थी।कि सालढाना स्कूल में शिक्षकों द्वारा शराब एंव मटन पार्टी का आयोजन किया गया था ।बच्चों को पढाने की बजाय मटन पार्टी आयोजित कर दी गई।शिकायत पर हर्रई बीईओ से जाँच कराई गई जिसमें मामला सही पाया गया ।जाँच के आधार पर शाला में प्राथमिक शिक्षक गोंविद प्रसाद सिगोंतिया ,केशव बारसिया को निलंबित कर दिया गया है।

लेकिन सवाल उठता है कि आखिर जांच करने वाले अधिकारी कहां हैं इन स्कूलों की क्यों नियमित जांच नहीं होती क्या ऐसे शिक्षकों के भरोसे आदिवासी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा या फिर ऐसा ही आदिवासियों को बच्चों का भविष्य अंधकार में