Home STATE प्रतिभाओं का सम्मान:राजपूत क्षत्रिय समाज की पहल, बालक/बालिका की शिक्षा पर दिया...

प्रतिभाओं का सम्मान:राजपूत क्षत्रिय समाज की पहल, बालक/बालिका की शिक्षा पर दिया जोर,

प्रतिभाओं का सम्मान:

राजपूत क्षत्रिय समाज की पहल, बालक/बालिका शिक्षा पर दिया जोर, बोले- कोई पढ़ना चाहे तो नहीं आने देंगे आर्थिक तंगी
By admin
11 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

सिवनी ( म.प्र )- राजपूत क्षत्रिय समाज के सिवनी/ छिदंवाडा जिला अध्यक्ष बने प्रोफेसर डाँ.राम सिंह ठाकुर आज सिवनी जिलें के छपारा ( चमारीखुर्द) राजपूत भवन में राजपूत क्षत्रिय समाज की आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सिवनी / छिदंवाडा के समाज के लोगों ने हिस्सा लिया ।जंहा पर समाज के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले सामाजिक छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहन राशि एंव प्रमाण पत्र दिया गया।

12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली प्रतिभाओं का राजपूत क्षत्रिय समाज जिला सिवनी / छिदंवाडा की ओर से बच्चों को किया सम्मानित .. इन बच्चों को किया गया सम्मानित- बायो.में 91% प्रतिशत अंक बरुण पिता रामकुमार राजपूत छिदंवाडा,
79 % कु.आंकाक्षा पिता मनोज ठाकुर चमारी खुर्द , 78% कु.महिमा पिता अजय ठाकुर तेंदनी , 71% कु.संध्या पिता चन्द्र कुमार ठाकुर बडपानी ,
75% कु.शिवांगी पिता सरजू देवरीकला , 73% सत्यम पिता डिमांड सिह गुंगवारा,
72% सत्यव्रत सिंह पिता धनवंत सिंह ठाकुर गुंगवारा , 84.2% विकास पिता टीकाराम ठाकुर रायचौर, 79.5% कु.शिल्पा पिता सुनील ठाकुर गनेशगंज , 72% कु. प्रार्थना पिता राजेंद्र सिंह समसवाडा , 73%कु अंजली पिता देवेंद्र सिंह परिहार बिजना , 80 % केशव सिंह पिता मनोज ठाकुर रायचौर के परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने पर समाज के लोगों ने इन बच्चों को सम्मानित किया एंव उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

समाज के लोगों ने बच्चों को आश्वस्त किया कि वे जितना पढना चाहें, खूब पढे। पढ़ाई के लिए पैसे का अभाव समाज नहीं आने देगा। इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।