Home CITY NEWS गुरैया सब्जी मंडी में किसानों के साथ खुली लूट, लाखों रुपये की...

गुरैया सब्जी मंडी में किसानों के साथ खुली लूट, लाखों रुपये की मंडी टैक्स चोरी..

गुरैया सब्जी मंडी में किसानों के साथ खुली लूट, लाखों रुपये की मंडी टैक्स चोरी..
By admin
11 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा -मध्यप्रदेश के छिदंवाडा जिलें की गुरैया सब्जी मंडी में इन दिनों किसानों एंव व्यापारियों के साथ मंडी के कर्मचारियों द्वारा खुली लूट मचा रखी है । लेकिन किसानों की सूधं लेने वाला कोई नहीं है।सब्जियों की खेती करने वालें किसानों के साथ सब्जी मंडी में पदस्थ निरीक्षक एंव सहायक निरीक्षक प्राईवेट लडकों द्वारा अबैध बसूली करा रहे है। व्यापारी एंव किसानों से प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध बसूली कर किसानों एंव व्यापारियों को लूट जा रहा है । जबकि यंहा रोज दो तीन हजार किसान प्रति दिन आपनी सब्जी की उपज लेकर आते है। यंहा से सेकडों छोटे/ बडे व्यापारियों से मंडी शुल्क के नाम पर पच्चास से सौ रुपये तक बसूला कि जाती है । तो रसीद भी नहीं दी जाती है। जब पंचायत दिशा समाचार की टीम ने गुरैया सब्जी मंडी में जाकर देखा तो यंहा पर सेकडों छोटी बडी गाडियों से प्राईवेट लडके गुंडागर्दी कर अवैध वसूली कर रहे थे। जबरन दस्ती छोटी बड़ी गाड़ियों को रोक कर उनसे पैसा लिया जा रहा था। पैसे लेने के बाद भी उनको रसीद भी नहीं दी जा रही थी। और जब हमारे द्वारा पूछा गया तो हमारें सामने मात्र दस स्पये की रसीद देने लगें।

गुरैया सब्जी मंडी में कर्मचारी कर रहे हर महीने लाखों का टैक्स चोरी..

इन दिनों गुरैया सब्जी मंडी में खुलकर मंडी कर्मचारियों द्वारा टैक्स की चोरी कर रहे है । टैक्स के नाम पर अबैध बसूली कर कर्मचारी आपने जेब भर रहे है ।गुरैया सब्जी मंडी से प्रतिदिन हजारों गाडियां निकलती है । जिस ने प्रतिदिन लाखों की बसूली की जाती है ।लेकिन किसी को भी रसीद नहीं दी जाती है ।इसलिए ये टैक्स का पैसा सीधे कर्मचारियों की जेब में चला जाता है । बसूली के लिए बकायदा कर्मचारियों ने प्राईवेट लडकों को रखा है ।तो गाडिय़ों से टैक्स की बसूली करते नजर आ जायेंगे।
मंडी सचिव एंंव प्रशासक( एसडीएम) की जानकारी में चल रहा पूरा खेल…

जिलें की सबसे बडी सब्जी मंडी गुरैया में बर्षा से टैक्स की चोरी का खेल चल रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी मंडी सचिव एंव प्रशासक को नहीं है ।ये सब जानकारी होने के बाद भी यंहा टैक्स की चोरी होती है ।बकायदा इस मंडी टैक्स चोरी से सबका हिस्सा होता है। जिसके कारण आज तक ऐसे कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।यंहा पदस्थ अधिकारियों का कहना है उच्च अधिकारी के आदेश के बाद ही टेक्स लिया जा रहा है जबकि यंहा प्राईवेट लडकों से बसूली कराई जा रही है ।

किसानों को सुविधा के नाम पर कुछ नही..

गुरैया सब्जी मंडी में किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। मंडी में अव्यवस्थाओं के अम्बार है
यंहा किसानों के लिये कोई ना ही सुंध पीने का पानी है ना ही सुलभ शैचालय की व्यवस्था है। सुलभ शौचालय तो बना दिया गया है लेकिन उसमें 24 धंटे ताला लगा रहता है । अब देखना है कि जिलें के कलेक्टर महोदय क्या कार्यवाही करता है। और इस खुली लूट पर कोई अंकुश लगता है या नहीं
जबकि वर्तमान में गुरैया सब्जी मंडी का टर्न ओवर कभी होता है ।लेकिन इतना लम्बा चौड़ा टर्न ओवर होने के बाद मंडी टैक्स कितना जमा होता है। यह अपने आप में खुली लूट, एंव कमीशनखोरी और अन्य अत्याचार की परिधि में आता है ।

टैक्स की जगह थमा रहा था पार्किंग की रसीद..

मंडी निरीक्षक अहरवार गेट पर स्थित काउंटर पर बैठकर भी अवैध वसूली कर रहा था।

इस संबंध में कुछ लोडिंग ऑटो वालों ने बताया था कि वे कभी 20 तो कभी 30 रुपए देते हैं लेकिन उन्हें रसीद नहीं दी जाती।

पंचायत दिशा समाचार की टीम जब पूछ परख कर रही थी तभी मंडी निरीक्षक अहरवार को मामले की भनक लग गई और ऑटो चालकों को बुलाकर रसीद देने लगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि तब भी टैक्स की जगह पार्किंग की 10 रुपए की रसीद ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं को थमाई जा रही थी।

गुरैया सब्जी मंडी में पोस्टिंग के लिए लगती है बोली…

जिलें के गुरैया सब्जी मंडी में मंडी कर्मचारियों द्वारा सब्जी मंडी में जाने के लिए मंडी सचिव को मुंह बोले पैसे देने के लिए मंडी निरीक्षक तैयार रहते है। मंडी सचिव भी जो ज्यादा पैसे देता है ।उसी की पोस्टिंग सब्जी मंडी में करते है ।फिर यंहा जिसकी पोस्टिंग होती है वह खुलकर मंडी टैक्स की चोरी करता है। वर्तमान में यंहा पदस्थ कर्मचारियों द्वारा खुलेआम मंडी की टैक्स चोरी कर रहे है ।जिससें शासन के लाखों रुपये का चूना लगा रहे है । जिसकी पूरी जानकारी मंडी सचिव और मंडी प्रशासक ( एसडीएम) को भी होती है

किसान संगठन ने भी एक साल पहलें कर चूके है शिकायत…

छिंदवाड़ा जिला स्थित गौरैया सब्जी मंडी में कुछ प्राईवेट लडकों के द्वारा प्रतिदिन प्राईवेट लडकें द्वारा अबैध बसूली करते है ।ये लडकों के द्वारा प्रतिदिन टैक्स के नाम पर अवैध बसूली करते है। गुंडागर्दी के दम में।मंडी के प्राईवेट कर्मचारियों द्वारा वसूली की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे किसान व्यापारी एवं मंडी दलाल काफी परेशान है इसी समस्या का संज्ञान लेते हुए आज भारतीय किसान संघ जिला इकाई छिंदवाड़ा ने समस्त व्यापारियों सब्जी मंडी दलाल एवं किसानों के साथ पुलिस स्टेशन देहात थाने में आवेदन दिया है जिलें के कलेक्टर महोदय को इसी संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।