सचिव स्तरीय अधिकारी करेंगे आश्रमों और छात्रावासों की निगरानी….
सचिव स्तरीय दस अधिकारी करेंगे आश्रमों और छात्रावासों की निगरानी
By- Admin
7 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
भोपाल-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 4500 छात्रावासों और आश्रमों की निगरानी के लिए सचिव स्तरीय 10 अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर इन अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।