पांढुर्णा कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह
की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
By admin
7 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
पांढुर्ना( म.प्र)– पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में विगत दिनों कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुये समय पर सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वानुसार नगरपालिका ग्राउण्ड में आयोजित होगा। बैठक में एस.डी.एम. सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। पांढुर्णा कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा । जिले में सभी स्थानों पर ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये । स्वतंत्रता दिवस पर रात्रि में शासकीय कार्यालयों एवं ऐतिहासिक महत्व की इमारतों में रोशनी की जाये। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। परेड का अभ्यास प्रारंभ कर दें। परेड की रिहर्सल समारोह के एक दिवस पूर्व की जाये। देशभक्ति पर केंद्रित 4 से 5 सांस्कृतिक कार्यक्रम रखें जायें। वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वॉटर प्रुफ टेंट की व्यवस्था करें। बैठक में बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय नगरपालिका ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्य समारोह के लिये आमंत्रण पत्र प्रिंट कराने, आमंत्रण पत्र वितरण, परेड की व्यवस्था, मंच एवं ग्राउण्ड की मरम्मत एवं साज-सज्जा, बैण्ड की व्यवस्था, साफ-सफाई, ग्राउण्ड का सुधार, शामियाना, कुर्सी, दरी, बैठक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, ध्वज व पुष्पों की व्यवस्था, व्ही.आई.पी. पण्डाल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सफेद जिप्सी की व्यवस्था, पुरूस्कार व्यवस्था, गुब्बारों की व्यवस्था, उद्घोषणा के लिये माईक व ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे और तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये। सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 7:30 बजे और कलेक्टर कार्यालय में प्रातः 8 बजे किया जाएगा। इसके बाद 08:45 बजे सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी नगरपालिका ग्राउड पर मुख्य कार्यक्रम में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। स्वंतत्रता संग्राम सैनानियों, शहीद सैनिकों के परिवार एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।