शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का हुआ आयोजन
भतोड़ियाकला की टीम बनी पर्यटन क्विज की विजेता
बेरडी स्कूल की टीम दूसरे व जुन्नारदेव स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही
By-admin
27,2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा (म.प्र)- मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के सभी विकासखण्डों के 278 विद्यालयों में अध्ययनरत 834 प्रतिभागियों ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने प्रदेश से संबंधित अपने सामान्य ज्ञान के जौहर दिखाए। भतोड़ियाकला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बेरडी स्कूल दूसरे तथा जुन्नारदेव स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर जिले के सांसद श्री विवेक बंटी साहू, महापौर श्री विक्रम अहाके, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, श्री संजय पटेल और श्री बंटी पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों को जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस तरह के क्विज के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र के विरासत स्थलों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन क्विज के माध्यम से विद्यार्थी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त करते हैं
उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा के बाद जो विद्यार्थी मल्टीमीडिया के लिये चयनित हुये हैं, उन्हें बधाई और जो चयनित नहीं हो पाये वे निराश न हों आपने जो अनुभव प्राप्त किया है वह भविष्य में आपके चयन में सहायक होगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्विज के अंत में क्विज प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों के हस्ते मैडल, प्रमाण पत्र एवं उपहार कूपन देकर पुरस्कृत किया गया।