
दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित बुरी तरह की मारपीट।
By-admin
28,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा – जिलें में इन दिनों महिलाओं के साथ अत्याचार की धटना बढने लगी है ।ऐसा ही मामला आज देहात थाना अंर्तगत समाने आया है ।जंहा महिला ने बताया की मेरी शादी ढाई साल पहले सारंगबिहरी के झिरिया गांव में सुरेश पहाड़े के साथ हुई थी शादी के एक महीने बाद से मेरे पति दहेज के लिए परेशान करने लगा मेरे उपर मिट्टी का तेल डालकर जलने की कोशिश की डराने धमकाने और मेरे साथ मारपीट की गई महिला ने बताया की मेरे पति नंद चारों नंदोई चारों सास ससुर इन सब ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किये है और पांच लाख रुपए और एक गाड़ी की मांग की इन सब लोग मेरे पति का साथ दे रहे हैं जब मांग पूरी नहीं हुई तो मेरे मां-बाप मेरे ससुराल समझौता करने के लिए गए समझौता होने के बाद मैं 5 महीने छिंदवाड़ा बजरंग नगर में किराए से रहने लगी मेरे पति ने कल शुक्रवार मेरे को बुरी तरह मारा पीटा शरीर पर यह सब मारपीट के निशान है मुझे मेरे पति के द्वारा बुरी तरह मारा गया कि मैं बेहोश हो गई और बोला तेरे परिजन आएंगे तुझे ले जाएंगे जब मेरे भाई को पड़ोसियों ने फोन लगाया और बताया तो मेरा भाई समझने के लिए आया तो उसके पीछे मेरा पति चाकू लेकर मारने दौड़ा और मुझसे कहता है तेरे से तलाक लेकर रहूंगा इन लोगों ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किए हैं मेरे पति से प्रताड़ित होने के कारण मैंने पति की रिपोर्ट दर्ज की है शासन प्रशासन से में न्याय की गुहार लगाती हूं कि मेरे साथ न्याय हो।
देहात थाना थाना प्रभारी ने बताया की बजरंग नगर से पीड़ित महिला भारतीय पहाड़े ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसके पति ने उसे डंडे से मारपीट किया यह मारपीट दहेज की बात को लेकर करता है महिला की रिपोर्ट पर धारा 85 ,115(2) बी एन एस 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पर मामला पंजीवद किया गया है मामले की विवेचना की जा रही है पीड़ित महिला के पति को धारा 151 मे अलग से गिरफ्तार किया गया है और आज राज पालिक न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 
            