जान जोखिम में डालकर नदी पार करते ग्रामीण…पुल का निर्माण कार्य अधूरा..
लगभग 20 गांव का संपर्क टूटा…छात्र-छात्राएं भी नदी पार करके जाने को मजबूत..
प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिकारी नहीं निकाल पाए कोई वैकल्पिक व्यवस्था
नदी पुल पर सुरक्षा की नहीं है कोई इंतजाम
By-admin
27,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदवाडा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बड़ेगांव से सिंगोड़ी मार्ग में भजिया पुल का निर्माणाधीन कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर आसपास के लगभग 20 ग्रामों का संपर्क इस भजिया पुल के कारण टूट गया है,यहां से गुजरने वाले ग्रामीण जान हथेली में रखकर नदी पार करने को मजबूर और स्कूली छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही हैं स्कूली बच्चों एवं ग्रामीण जन किसी भी प्रकार से इस भजिया पुल के ऊपर से तेज बहाव से बहता हुआ पानी को पार कर अपनी जान को जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं
सवाल यह उठता है कि जब प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी पहले से थी की बारिश होना है और पुल का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है तो ठेकेदार को बारिश पूर्व परिवर्तित मार्ग बनाने के निर्देश जारी करना था किंतु विभाग ने इस उचित नहीं समझा और कुछ नहीं किया अब बारिश के चलते लोग परेशान हो रहे हैं जबकि इसके पूर्व का पुल भी आने-जाने लायक ठीक-ठाक ही था जो की परिवर्तित मार्ग के लिए उपयुक्त भी था किंतु उसे भी दुरुस्त नहीं किया गया जिससे क्षेत्र का पूरा मार्ग अवरोध हो गया है और लोगों का आना-जाना ही बंद हो गया है