Home CRIME दो पक्षों में खूबी संघर्ष…धारदार हथियार से युवक की हत्या…

दो पक्षों में खूबी संघर्ष…धारदार हथियार से युवक की हत्या…

दो पक्षों में खूबी संघर्ष…धारदार हथियार से युवक की हत्या…

बिछुआ थाना के ग्राम उल्हावाडी का मामला…जांच में जुटी पुलिस …
By admin
27,2024
(पंचायत दिशा समाचार)

छिदंवाडा (म.प्र )-बिछुआ थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी दरअसल बताया जा रहा है की पुराने किसी भी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें खूनी संघर्ष में बदल गया

विवाद के दौरान कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल बिछुआ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया एसडीओपी सौरभ तिवारी ने बताया कि दो पक्षों के विवाद में एक युवक की मौत हो गई है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है इस मामले में पांच लोगों को राउंडअप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और जो भी तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी