एमपी/छिंदवाड़ा
टपकती छत से बचने के लिए लगी पन्नी…बारिश में बेहाल हुआ सरकारी स्कूल…टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे…छिंदवाड़ा जिले के तामिया स्कूल का मामला… छिंदवाड़ा में दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था…स्कूल भवन के हालत खस्ता…
By-admin
26,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा- मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात करती है।एंव उनके विकास के लाखे दावे करती है ।लेकिन ऐ कैसा विकास जंहा बच्चों के पढ़ने के लिए भी अच्छे स्कूल नहीं है स्कूल की हालत जर्जर है जहां बरसात में पानी टपकता रहता है।
छिदंवाडा के तामिया विकासखंड के बिजोरी पठार स्कूल में देखने को मिल जाएगा। छिंदवाड़ा जिले के तामिया के अंतर्गत बिजोरी पठार के शासकीय एकीकृत विद्यालय के भवन में बारिश में छत से पानी टपकने लगता है टपकती छत से बचने के लिए स्कूल भवन में बाकायदा पॉलिथीन लगाई गई है जिससे कि स्कूल भवन में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सके लेकिन इससे से भी पानी रिसकर यहां पढ़ने वाले बच्चों को गीला कर रहा हैं और दीवारों से पानी रिसकर कमरों में भरा जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,यह हाल देखकर लगता है कि जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बच्चों की जान जोखिम में है इस भवन की स्थिति यह हो चुकी है कि बच्चे बैठ नहीं पा रहे हैं लेकिन पॉलिथीन लगाकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार पद में बैठे अधिकारी कितने गंभीर है
पानी रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन ने सभी जगह आवेदन तो दिया लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां के स्कूली बच्चे परेशान हैं रोजाना सुबह के साथ ही पूरे दिन दो से तीन बार स्कूल के कमरों से पानी को बाहर फेंकते हैं इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है स्कूल प्रबंधन ने इस समस्या से शिक्षा विभाग के अफसरों को अवगत करवाते हुए स्कूल भवन की मरम्मत की मांग की गई है स्कूल प्रबंधन का कहना है स्कूल भवन की मरम्मत की मांग पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है स्कूल भवन की मरम्मत अभी तक नहीं की गई है।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279