तामिया पातालकोट में फैला डायरिया , समय में इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत…।
नही पहुंची एम्बुलेंस ,तडपते हुए महिला ने तोड़ दिया दम..
कुएं का गंदा पानी पीने से चिमटीपुर ,रातेड में कई लोग बीमार…
By-admin
25,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा-मध्य प्रदेश के छिदंवाडा जिलें में आज भी आदिवासी समाज मूलभूत सुविधा के तरस रहे है । सरकार आदिवासी भारिया समाज के के उत्थान के लाखों दावे करें ।लेकिन हकीकत आज भी इन आदिवासी भारिया समाज के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ।क्योंकि ऐसा ही मामला आज तामिया पातालकोट में देखने को मिला जंहा इलाज के अभाव में एक महिला की मौत हो गई। क्योंकि महिला को समय पर इलाज नही मिला इसलिए मौत हो गई ।कारण है सूचना देने के बाद भी समय फर एम्बुलेंस नहीं पहुंची महिला ने तड़पते हुए महिला ने तोड़ दिया दम,लेकिन जिम्मेदार मौन बैठे है
। पातालकोट के चिमटीपुर में डायरिया से ग्रामीण संक्रांत हुए हैं यहां कुएं का दूषित पानी पीने की वजह से ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, चिमटीपुर में उल्टी – दस्त से पीड़ित एक महिला ने दम तोड़ दिया। गांव मे दर्जनों लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पातालकोट में ग्रामीणों की एक के बाद एक तबीयत बिगड़ने पर तामिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिमटीपुर निवासी राकेश उइके ने अपने 60 वर्षीय पिता मथेलाल को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। राकेश उइके ने बताया कि कुछ दिन से चिमटीपुर में एक बाद एक 14 से 15 लोग उल्टी – दस्त से बीमार हो गए और लगातार तबीयत बिगड़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिन पहले पहुंची है। चिमटीपुर में उल्टी – दस्त से पीड़ित 50 वर्षीय अमरवती उईके की मौत हो गई है। हालांकि, रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम चिमटीपुर पहुंच चुकी है। गांव में छात्रावास के पीछे एक कुआं है। बारिश की वजह से कुएं का पानी खराब हो गया है। इसका पानी पीने के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही है।
छिंदवाड़ा सीएमएचओ एनके शास्त्री ने बताया कि चिमटीपुर में दूषित पानी पीने की वजह से 15 लोगों की तबीयत खराब हुई है। इनका सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सभी की हालत में फिलहाल सुधार है। गांव का दूषित पानी के कुएं को प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में जांच और उपचार के लिए कैंप लगाया है। महिला की मौत वजह स्पष्ट नही हुई है।
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279