एक प्राथमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-19/07/2024
छिन्दवाड़ा (पंचायत दिशा समाचार,)/सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाडा श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा प्राथमिक शाला कच्चीखानी के प्राथमिक शिक्षक श्री सुनील कुमार धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाडा श्री मरकाम ने बताया कि संकुल केन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनोतिया के संकुल प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक शाला कच्चीखानी के प्राथमिक शिक्षक श्री सुनील कुमार धुर्वे बिना पूर्व सूचना के 11 जून 2024 से लगातार शाला से अनुपस्थित है। संकुल स्तर से श्री धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया, किन्तु श्री धुर्वे द्वारा जबाव भी प्रस्तुत नहीं किया गया है । प्राथमिक शाला कच्चीखानी के प्राथमिक शिक्षक श्री धुर्वे का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है। साथ ही म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस प्रकरण पर प्राथमिक शाला कच्चीखानी के प्राथमिक शिक्षक श्री धुर्वे को 07 दिवस की समयावधि में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा कार्यालय में उपस्थित होकर मय तत्थ्यात्मक दस्तावेजों के साथ संकुल प्राचार्य के अभिमत सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने या स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने की स्थिति में श्री धुर्वे के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जायेगी जिसके लिये श्री धुर्वे स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279

 
            