नहर टूटने से फसल हुई जलमग्न, किसानों ने लगाए ये आरोप..
सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को हो रहा भरी नकुशन…
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-17/07/2024
छिदंवाडा (पंचायत दिशा)-छिदंवाडा जिलें में जंहा माचागोरा डेम किसानों के लिए बरदान साबित हुआ है वहीं कई किसानों के लिए यह मुसीबत ही बना हुआ है ।ऐसा ही मामला चौरई ब्लॉक के ग्राम सुरजना में देखने को मिला जंहा किसान पारस शर्मा के लिए नहर मुसीबत बनी हुई है । जंहा गर्मी से किसान के खेत में नहर टूटने से उसकी कई एकड में लगी गेहूं खराब हो गई थी।और अब मक्का की फसल भी खराब हो रही है ।नहर का पानी सीधे किसान के खेत में जा रहा है ।सुरजना में बखारी संगना क्रमांक-4 नहर टूटने से फसलें जलमग्न हो गई। किसानों की मक्का की फसलें बर्बाद होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। लेकिन शिकायत करने के बाद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा तक नहीं लिया है। और नहर ठीक करने की कोशिश नहीं कर रहे है। जबकि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चूके है ।
बता दें कि गांव सुरजना के किसान पारस शर्मा के खेत में नहर टूटने के बाद पानी आसपास के खेतों में घूस गया। जिसके चलते किसानों की फसल पानी में डूब गई। किसानों ने बताया कि गर्मी से विभाग से शिकायत कर रहे है कि आज तक कार्यवाही नहीं हुई ।विभाग ने नहर ठीक नहीं कियें जिससे अब बारिश का पानी भी खेत में आ रहा है। गेहूं तो खराब हो चूकी थी अब मक्का की फसल भी नष्ट हो रही है ।किसानों का आरोप है कि विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया गया जिससे हमारी फसल खराब हो रही है । कई स्थानों पर नहर धंस गई थी और उसी वजह से नहर अब टूट गई है जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने जलभराव से बर्बाद हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है। वहीं सूचना मिलने पर भी सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर आज तक नहीं गयें है ।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279