Home CITY NEWS कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक..

कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक..

पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा/21 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

जगह-जगह खड़ी बसों पर जताई नाराजगी, आर.टी.ओ. को कार्रवाई के निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में यह बात स्पष्ट की कि जिले में कई स्थानों पर अब भी निजी बसें अव्यवस्थित ढंग से खड़ी की जा रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में नियमित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और संबंधित बस मालिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही हो।

भ्रामक जानकारी के खंडन के लिए विभागों को निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि यदि मीडिया या अन्य माध्यमों से उनके विभाग के संबंध में कोई भ्रामक अथवा गलत जानकारी प्रसारित की जाती है, तो उसका तत्काल खंडन जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति स्पष्ट करना अनिवार्य है, ताकि आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।

गोदकलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक लिए गए स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य- कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिए गए स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं, स्वच्छता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।

कक्षा 6वीं में 100 प्रतिशत प्रवेश नहीं होने पर डीपीसी का वेतन रोका– श्री सिंह ने पूर्व की समीक्षा बैठक में डीपीसी को निर्देशित किया था कि कक्षा 6वीं में 100% नामांकन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डीपीसी द्वारा बताया गया कि अब तक 90% ही प्रवेश हो सके हैं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री सिेह ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पूर्ण नामांकन नहीं होता, तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा।