Home AGRICULTURE भारी पुलिस बल की देख देख रेख में किसानों को वितरित की...

भारी पुलिस बल की देख देख रेख में किसानों को वितरित की गई यूरिया खाद…

यूरिया के लिए मारामारी, पुलिस की निगरानी में किसानों को मिली खाद,

भारी पुलिस बल की देख रेख में किसानों को वितरित की गई यूरिया खाद…
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा/ देशभर में किसान खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई के बाद. अब उन्हें मक्का फसल के लिए किसानो को यूरिया खाद की इस समय आवश्यकता है लेकिन यूरिया खाद नही मिल रही है, ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें में इस समय यूरिया खाद के लिए मारामारी चल रही है. जिलें के अमरवाडा में भारी पुलिस बल की निगरानी में किसानो को यूरिया खाद किसानों को बांटी गई . यहां रात से ही खाद वितरण केंद्र की खिड़की के बाहर हजारों किसान लाइन लगाकर यूरिया मिलने का इंतजार कर रहे थे

कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा खाद वितरण केंद्र में पुलिस एंव राजस्व विभाग के अधिकारी की निगरानी में बांटी गई यूरिया खाद…
जिले में यूरिया खाद के लिए भारी मारामारी चल रही है जिसको देखते हुए आज भारी पुलिस बल एवं राजस्व विभाग की निगरानी में अमरवाड़ा के कृषि उपज मंडी में यूरिया खाद का वितरण किया गया जिसमें लगभग हजारों किसान यूरिया खाद लेने पंहुचे

,

यूरिया खाद वितरण केंद्र में अमरवाड़ा थाना प्रभारी,एडिशनल एसपी,एसडीओपी, तहसीलदार नायब तहसीलदार सैदपुर प्रशासनिक अमला अपने दलबल के साथ एवं वज्र वाहन के साथ पहुंचा बाकायदा लाउड स्पीकर की व्यवस्था की गई लाउड स्पीकर में थाना प्रभारी द्वारा नाम पुकारा गया प्रत्येक किसानो को दो बोरी यूरिया दी गई भारी गर्मी को देखकर हजारों किसान बिना यूरिया लिए आपने धर वापस लौट गए, भींड को देखकर किसान मजदूर महिलाएं भारी नाराज हुई, ऐसा नजारा आज तक अमरवाड़ा में यूरिया को लेकर नहीं देखा गया है जिसमें यूरिया वितरण में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को लाया गया हो

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सरकार पर सदा निशान…

भूपेंद्र सिंह पटेल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि देश की आजादी के बाद पहली किसी जिलें में यूरिया खाद वितरण के लिए पुलिस विभाग के टीआई, एसडीओपी एडिशनल एसपी सहित राजस्व विभाग का अमला एसडीएम, तहसीलदार,नायब तहसीलदार भी यूरिया खाद का वितरण करते देखे गयें, यूरिया वितरण के लिए भारी पुलिस बल का अमला जिसमें टी एडिशनल एसपी एसडीओपी यूरिया खाद के वितरण के लगाना, आज अमरवाड़ा में भारी पुलिस बल एवं राजस्व विभाग दलबल के साथ यूरिया खाद बांटने अमरवाड़ा के कृषि उपज मंडी में पहुंचा
कांग्रेस एवं गोंडवाना के नेता ने कहा हम इस वितरण कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है…