Home CITY NEWS ग्रामीणों ने जल संकट लेकर किया चक्का जाम,

ग्रामीणों ने जल संकट लेकर किया चक्का जाम,

ग्रामीणों ने जल संकट लेकर किया चक्का जाम,

मुख्य मार्ग पर यातायात ठप.. पुलिस ने सामला मोर्चा..

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा/ जिलें के अमरवाडा विकासखंड के ग्राम हैवरासानी के ग्रामीणों ने जल संकट की समस्या को लेकर अमरवाड़ा मुख्य मार्ग पर 1 घंटे तक चक्का जाम किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बर्तन, बाल्टियां और अन्य बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए नारेबाजी की और जल संकट के समाधान की मांग की। चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं,

मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला, अमरवाडा की हैवरासानी में पानी की किल्लत से परेशान होकर ग्रामीण सडक पर आ गयें और सडक को जाम कर दिया,ग्रामीणों महिला का कहना है कि पिछले 8 महिने से गांव में पानी की समस्या है लेकिन सरपंच सचिव ने इस ओर कभी ध्यान नहीं देते है, पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, पानी ग्रामीणों की समस्या लेकर एसडीएम से लेकर जनपद के सीईओ को भी शिकायत किये लेकिन कोई हल नहीं निकला, हालांकि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और महिला को समझाया और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन महिला मौके पर जनपद पंचायत सीईओ को बुलाने के बाद को लेकर नारेबाजी करती रही

मौके पर पहुंची अमरवाड़ा तहसीलदार

सूचना मिलने के बाद में अमरवाड़ा तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने आकर महिलाओं को समझाएं और तुरंत टेंकर से पानी पहुंचने की बात कही लेकिन महिला नहीं मनी और स्थाई पानी मिलें इसकी बात करती रही, वही महिलाओं ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी नहीं मिल रहा था अब बरसात में भी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है उन्होंने बताया कि अगर पानी की समस्या का समाधान अधिकारी कर देते तो महिलाओं को सडक जाम नहीं करना पड़ता लेकिन अधिकारियों ने पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत भवन में शराब पी जाती है और सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है


पंचायत सचिव का क्या कहना..
ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। सार्वजनिक बोर हेडपंप सूख चुके हैं, जिससे गांव के लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब मोटर ठीक हो गई है एक दो दिन में गांव में पानी की समस्या हल हो जायेगी, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल संकट का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में समस्या और भी बढ़ सकती है। चक्का जाम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल, ग्रामीणों ने जल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।