Home CITY NEWS जिंदा महिला को पोर्टल पर मृत घोषित किया…,सिस्टम की गलती का खामियाजा...

जिंदा महिला को पोर्टल पर मृत घोषित किया…,सिस्टम की गलती का खामियाजा भुगत रहे गरीब वृद्ध महिला…

सचिव, सहायक सचिव एंव रोजगार सहायक ने एसपीआर पोर्टल में मृत घोषित कर दिया महिला को…

पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सुखारी कला में सचिव, सहायक सचिव, रोजगार सहायक ने महिला के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है जंहा ग्राम पंचायत के सचिव सहायक सचिव और रोजगार सहायक द्वारा जीवित वृद्ध महिला को एसपीआर पोर्टल में अमृत घोषित कर दिया गया जबकि महिला जिंदा है और वृद्ध महिला दस्तावेजों को लेकर विभाग के चक्कर लगा रही है

मृत घोषित होने के कारण शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित….
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के अमरवाड़ा की सुखारी पंचायत में रहने वाली वृद्ध महिला सिस्टम की लापरवाही की शिकार हो गई और लापरवाही से उसे पोर्टल में मृत घोषित कर दिया गया जिसके चलते उसे शासन की योजना से वंचित होना पडा है, दफ्तर के चक्कर काटने के बावजूद उसे लाभ नहीं मिल रहा है पिछले कई दिनों से वृद्ध महिला अपने आप को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में जूटी है

अमरवाड़ा के सुखारी खुर्द की रहने वाली है महिला
अमरवाड़ा के सुखारी खुर्द निवासी मटटो वर्मा पति स्वर्गीय गोपी वर्मा जो की 77 वर्ष की जीवित महिला है जिनके पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और महिला की पांच बेटियां हैं जिनका सभी का विवाह हो चुका है वर्तमान में महिला अपनी छोटी बेटी के सहारे ढाबा खुर्द में सरकार से मिलने वाली शासकीय योजना के सहारे जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रही थी किंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते उसका एसपीआर पोर्टल में ग्राम पंचायत कर्मचारी के द्वारा दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया इसका परिणाम यह हुआ वृद्ध महिला एकमात्र सहारा शासन की योजना से मिलने वाली सुविधाएं थी जो अब सब बंद हो चूकि है क्योंकि मृत घोषित होने के कारण शासन की सारी योजना वापस हो गई है जनपद पंचायत अमरवाड़ा पहुंचकर इस बात की जानकारी ली गई कि उसकी राशि क्यों नहीं मिल रही है तो जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा यह जानकारी दी गई की महिला मृत हो चुकी है इसलिए सारा पैसा वापस हो गया, तब से वृद्ध महिला दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है