नाबालिको को बेचने वाला गिरोह को पुलिस में दबोचा…
एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार…
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी अब नाबालिक बच्चों को खरीदने बेचने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है ऐसा ही मामला आज देहात थाना अंतर्गत देखने को मिला जंहा देहांत थाना पुलिस ने नाबालिक बच्चों को खरीदने एवं बेचने वाले गिरोह को दबोचा है
पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों नाबालिको की दस्तयाबी के लिये विशेष अभियान चलाने छिन्दवाड़ा जिले से समस्त थानो को निर्देशित किया गया था जो थाना प्रभारी देहात निरीक्षक ने पुलिस टीम गठित कर नाबालिको की दस्तयाबी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था.जिसमें देहांत थाना पुलिस को सफलता मिली
घटना का सक्षिप्त विवरण…
एक फरियादी सरला पति प्रताप यादव निवासी गुरैया ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 05.07.2025 सुबह करीबन 11बजे मेरे घर में गुरैया के रहने वाले रितेश यादव एवं उसकी पत्नि आई और कहने लगी कि तुम्हारी लडकी को खाना बनाने तीन दिन के लिये ले जाना है पहले भी वे लोग मेरी लडकी को खाना बनवाने ले गये थे इसलिये मैने अपनी नाबालिक लडकी को जाने दिया जब तीन दिन तक मेरी लडकी वापस नही आई थी तो मेरे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद थाना देहात में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के मुखबिर तंत्र एंव सायबर सेल की मदद से देहात पुलिस ने अपहर्ता को ग्राम नीमखेडा जिला दमोह से दस्तयाब किया था जो पूछताछ पर अपहर्ता द्वारा गुरैया के रहने वाले रितेश यादव एवं उसकी पत्नि निधि यादव के साथ मिल कर सागर की एक महिला दलाल की मदद से अपहर्ता को बरमान में दमोह जिला के कमलेश लोधी को 80 हजार रूपये में बेच दिये थे जो देहात पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता एंव संदेशीलता को देखते हुये तत्काल आरोपियो को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है..
गिरफ्तार आरोपीः
1 रितेश यादव पिता अशोक यादव उम्र 21 वर्ष निवासी गुरैया जिला छिन्दवाड़ा (2) निधी यादव पति रितेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी गुरैया छिन्दवाड़ा (3) कमलेश लोधी पिता अजुद्दी लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी नीमखेडा थाना बटियागढ जिला दमोह (म.प्र.)

पुलिस विभाग में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका…
निरी.जी.एस. राजपूत, उनि वर्षा सिंह, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर.801 मंगलसिंह, सायबर सेल प्र. आर. 811 नितिन, 542 आदित्य आर. 779 सौरभ बघेल , आर. 640 महेश म.आर.320 रानू म.आर. 264 प्रमीला थाना देहात छिन्दवाड़ा जिला छिंदवाड़ा