कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन….
निगम क्षेत्र के दो वार्डों के लिए मांगी मूलभूत सुविधाएं….
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा:- सड़क से सदन तक विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा की सरकार और उसके नेता नगर निगम क्षेत्र में जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दे पा रहे। जनता से टैक्स उम्मीद से अधिक वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाओं व स्वच्छता शून्य है। शहर के सेल्फी पाइंट टूट-फूट रहे। सौंदर्यीकरण के कार्यों पर विराम है। नगर निगम क्षेत्र के दो वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग वार्डवासियों के द्वारा की गई। क्षेत्र के रहवासियों ने कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी आवश्यक मांगों का ज्ञापन निगम आयुक्त को प्रस्तुत किया।
कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में निगम आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए ननि के वार्ड क्रमांक 16 एवं 22 के रहवासियों ने बताया कि उन्हें नल से जल नहीं मिल रहा। वार्ड 22 के अंतर्गत फटाका गोदाम से आगे करीब 70 परिवार निवासरत है, वे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग उनके द्वारा विगत एक वर्ष से की जा रही। लिखित आवेदन व निवेदन भी कर चुके, किन्तु आज दिनांक तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्ड क्रमांक 16 में शक्कर मिल तक बारिश में सड़क दलदल बन जाती है जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, अगर गिट्टी का चूरा डाल दिया जाता है तो आवागमन सुगम होगा। दोनों ही मांगों को अविलम्ब पूरा करने की मांग कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फिरोज खान के द्वारा की गई। उन्होंने निगम आयुक्त से कहा कि नल कनेक्शन प्रदान किए जाने से क्षेत्र के लोगों पेयजल आसानी से उपलब्ध होगा। क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार भटक रहे हैं यह बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान, शैलू सहारे, राजकुमारी, इरफान, सहरीन, अमरीन बिलाल राजा, रसीदा खान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासीगण उपस्थित रहे…