Home CITY NEWS रिश्वतखोर उप यंत्री एवं रोजगार सहायक गिरफ्तार…

रिश्वतखोर उप यंत्री एवं रोजगार सहायक गिरफ्तार…

रिश्वतखोर उप यंत्री एवं रोजगार सहायक गिरफ्तार…

रिश्वत लेते उप यंत्री और रोजगार सहायक गिरफ्तार….

पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के सरकारी दफ्तर में इन दिनों रिश्वतखोरों का बोलबाला है, इन दफ्तर में बिना लेनदेन के आम आदमी के कोई काम अधिकारी कर्मचारी नहीं करते है ऐसा ही मामला जिलें के चौरई विकास खंड के जनपद पंचायत में देखने को मिला जंहा आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को 65,000/- रूपये की रिश्वत माँगने पर रंगे हांथों पकड़ा गया

उपयंत्री एवं रोजगार सहायक धाराए…

चौरई जनपद पंचायत में पदस्थ आरोपी नीरज डेहरिया उपयंत्री, जनपद पंचायत चौरई, को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है जिसमें नीरज डेहरिया रिश्वत 25,000/- रूपये एवं आशीष शर्मा , ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत खिरखिरी, जनपद पंचायत चौरई, रिश्वत की राशि 5,000/- रूपये की प्रथम किस्त लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया…

प्रार्थी ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर
में की थी शिकायत…

प्रार्थी लालजी सोलंकी, निवासी ग्राम खिरखिरी, तहसील चौरई, जिला छिंदवाड़ा के द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर को यह शिकायत की गई कि उसके भाई की पत्नि आरती वर्मा ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच है। ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत में नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्य के निरीक्षण तथा कार्य पूर्ण हो जाने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा उसके भाई की पत्नि आरती वर्मा से उपयंत्री नीरज डेहरिया द्वारा 50,000/- रूपये तथा ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा द्वारा 15,000/- रूपये की रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज चौरई में दविश दी गई जहां दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया…

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर के ट्रैप

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर के ट्रैप दल द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को चौरई कस्बा, जिला छिंदवाड़ा में एक साथ उपरोक्त माँगी गई राशि की प्रथम किश्त के रूप में आरोपी उपयंत्री नीरज डेहरिया को 25,000/- रूपये और आरोपी ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 5,000/- रूपये लेते हुए एक ही स्थान पर रंगे हांथों पकड़ा गया है।

ट्रैप दल की प्रथम टीम में..

1-श्री मनजीत सिंह, उपुअ. 2-श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरी. 3-श्री मोमेन्द्र कुमार मर्सकोले, निरी., 4-आर० (चालक) सगीर खान, आर० सुमित पाण्डेय शामिल थे एवं अतिरिक्त टीम में 1-श्री ए.व्ही. सिंह, अपुअ., 2-श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, निरी, 3-प्र०आर० (चालक) कयूम खान, 4-आर० सुमित रजक, 5-श्रीमती जसलीन कौर, महिला आर. शामिल थे ।

ट्रैप दल के द्वारा मौके पर ही आरोपियों से उपरोक्त राशि जप्त की जा करके विधिवत् अनुसंधान कार्यवाही की गई है।