70 साल के बाद हुई थी बुधवारी बाजार मे चोरी….
कोतवाली पुलिस ने 10 दिन के अंदर चोरो को पकडकर किया माल बरामद…..
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश केछिंदवाड़ा जिलें में जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार में 70 साल हुई चोरी की धटना..
पुलिस ने 10 दिनों में किया खुलासा…
कोतवाली पुलिस ने आज 70साल शहर के बुधवारी बाजार में हुई चोरी की धटना को गंभीरता से लेते हुए 10दिनों में खुलासा किया
घटना का संक्षिप्त
चोरी की धटना की सूचना जितेंद्र सिंह बघेल निवासी आनंदम टाउनशिप छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनाँक 10.05.2025 को घर मे ताला लगाकर सिवनी गया था जब सिवनी से घर आकर देखा तो घर का ताला टुटा था घर के अंदर रखे सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रुपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 290/2025 धारा 305 (ए), 331(4) BNS पंजीबध्द कर पुलिस ने विवेचना में लिया था
रिपोर्ट दर्ज करने वाले विशाल सोनी निवासी चुना गली छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनाँक 18.05.2025 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला तोडकर घर मे प्रवेश कर सोना चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 299/2025 धारा 305 (ए), 331(4) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
प्रार्थी विशाल राय निवासी बुधवारी बाजार छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनाँक 29.06.2025 की रात्रि मे किसी अज्ञात चोर के द्वारा उसकी बुधवारी बाजार स्थित दुकान का ताला तोडकर 35 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 385/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) BNS पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
(04.) दिनांक – 07.07.2025 को प्रार्थी अमित कुमार कश्यप निवासी परासिया रोड छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनाँक 06.07.2025 की रात्रि मे किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर चांदी की मुर्ति चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 401/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
जिला छिन्दवाडा मे रात्रि के समय हो रही लगातार नकबजनी की घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम मे गठित पुलिस टिम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे को खंगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सायबर सैल से लगातार संपर्क करने पर मुखबिर द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत रात्रि में घुम कर चोरी कर रहा है कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत के मिलने के संभावित स्थानो पर तलाश पतासाजी कर शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत को सोनपूर मल्टी से पकडकर बारीकी से पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहा कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने अन्य साथी अनुज सोनी के साथ गिरोह बनाकर अपने महगे शौक के चलते रात के समय मे कोतवाली थाना क्षेत्र की चार नकबजनी की घटना करना स्वीकार किया पुलिस टीम के द्वारा अनुज सोनी को चंदनगाव से पकडकर आरोपीगणो से सोना चांदी के जेवर एवं नगदी 5000 रुपये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
घटना का तरीकाः-
आरोपी शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत के द्वारा पूर्व मे चोरी, नकबजनी, लूट, की घटना की गयी थी, अभी जेल से छुटने पर अपने नये साथी अनुज सोनी के साथ रात्री मे घुम कर सुने मकानो को टारगेट कर नकबजनी की घटना की गई..