
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का किया खुलासा…आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…
छिदंवाडा/ जिलें में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं ऐसा ही मामला ग्राम इसरा उमारिया को ग्राम कोटवार सुनील नांदेवार ने मोबाईल पर सूचना दिया कि ग्राम इसरा उमरिया में सूपचंद इवनाती के घर के बाजू में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पडा हुआ है, सूचना पर थाना कुण्डीपुरा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किये जो अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चेहरे तथा सिर में गंभीर चोट पंहुचाकर मार दिया गया है। जो मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान गाँव तथा आस पास के लोगो के द्वारा मनीराम जमोरे पिता गोपी जमोरे उम्र 55 साल निवासी ग्राम आमटा टोला थाना चौरई जिला छिंदवाडा के रूप में हुआ जो मौके पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतक का पी एम कराया गया जो पी एम रिपोर्ट पर डा. द्वारा मृतक की मौत किसी कठोर वस्तू से मृतक के चेहरे एवं सिर पर मार कर गंभीर चोट पंहुचाकर मृत्यु करना पाया गया है। जो प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या का अपराध घटित करना पाया जाने पर अपराध क्रमांक 467/25 धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में देखते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी उप निरी महेन्द्र भगत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित गई, जो टीम द्वारा तत्पर्यता पूर्वक विवेचना कर मृतक मनीराम जमोरे की मृत्यु के संबंध में घटना स्थल के आस पास एवं इसरा उमारिया छिंदवाडा रोड के सी.सी.टी.व्ही. फोटेज चेक किये गये करीबन 30 सी सी टी व्ही कैमरे चेक किये एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर संदेही मंगल सिंह पिता जुगराज इरपाची उम्र 32 निवासी धनोरा गोसाई का घटना दिनांक को इसरा उमारिया में घूमते हुए देखा जाने पर उक्त संदेही से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपी के द्वारा दिनांक 27/06/25 को आई स्मार्ट मो. सा. से अपने ससुराल इसरा उमारिया जाते समय रास्ते में मृतक मनीराम लिफ्ट मांगते हुए मिलना, लिफ्ट देने पर साथ मे ले जाकर इसरा उमारिया नेहर के पास आपस में दोनो व्यक्तियो के द्वारा कच्ची शराब पीना आपस में विवाद होने के कारण आरोपी द्वारा मोटी खुब्बेदार लकडी से मनीराम के सिर, चेहरे पर मारकर मृत्यु करना बताया है एवं ससुर से पुराना विवाद होने से ससुर को फंसाने के उद्देशय से मृतक को कंधे में उठाकर ससुर के घर के पास फेंफना बताया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।