तेंदुए के हमले से महिला की मौत…
महिला खेत जाने के लिए निकली थी…
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया वनपरिक्षेत्र के रावण बड़ा शिवपुरी थाना क्षेत्र के भोकई के जंगल में तेंदुए के हमले से महिला की मौत हो गई, चंपा बाई नाम की महिला खेत में काम करने के लिए धर से निकली थी, लेकिन शाम तक महिला धर नही आई तो परिजनों के द्वारा तलाश की गई, तलाशी के दौरान महिला का शव जंगल में महिला मिला, महिला के सिर में गंभीर धाव थे! सर की हड्डियां टूटी हुई थी इस क्षेत्र में बीते चार दिनों से तेंदुओं की आमद बनी हुई है जमुनिया गांव में तेंदुआओ ने किस के कोठे पर बढ़े बकरे का शिकार भी किया था अर्धन गांव की निवासी 40 वर्ष की महिला चंपी भाई ढाकरिया दोपहर 2 बजे खेत जाने के लिए घर से निकली थी खेत उसका गांव से 4 किलोमीटर दूर तुमडी में है, तुमडी में चंपी बाई खेत नहीं पंहुची खेत में मक्का लगा है, मक्का देखने के लिए गई थी महिला ताकि वो मक्का में खाद डालने की तैयारी में थी, महिला जब धर नही पहुंची तो उसके पति रामायण ढाकरिया ने लोगों गांव के लोगों को बताया सभी लोग खेत में उसे ढूंढने के लिए निकले फल्ली खोद रहे एक किसान ने बताई कि वह जंगल की तरफ देखी गई थी गांव के लोग 8 बजे जंगल की ओर निकले गोबाई के बीट क्रमांक 734 में महिला का शव जंगल में पड़ा था वन विभाग को सूचना दी गई रात 12 तक वन विभाग की टीम रामनवाडा शिवपुरी पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पंहुच गई, रात 3 बजे महिला के सबको परासिया अस्पताल लाया गया सुबह डाँ शशि अतुलकर महिला के स्व का परीक्षण किया महिला के चेहरे पर दांत के निशान थे सर की हड्डियां जगह से टूटी थी महिला के दोनों हाथों में खून लगा था शरीर पर कही और धाव नही थे न धसीटने के निशान पाए गए महिला कप पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया महिला अपने पति के साथ रहती थी उसके बच्चे नहीं थे

जंगल में घूम रहा तेंदुआ..
इस क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ घूम रहा है बकरे के शिकार के बाद उसे देखा गया था अर्धन खदान ड्यूटी करने आने वाले लोगों ने उसे देखा है था इस इलाके के बाधबधिया के जंगल में वन विभाग ने कमरे में कुछ महीने पहले एक भाग भी कैद हुआ था पोस्टमार्टम के दौरान एसडीएम ने पशु चिकित्सा को भी रखने के निर्देश दिए थे
तेंदुआ हमला कर भाग गया, शव को नहीं खाया..
तेंदुए ने हमला कर महिला के शरीर के किसी भी हिस्से को नहीं खाया कहीं पंजे नाखून के निशान भी नहीं है इसलिए मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है पोस्टमार्टम से हमले का खुलासा होगा..