Home CITY NEWS झाड़ू लगाने स्कूल चले हम… किताबों की जगह बच्चों ने थामा झाड़ू...

झाड़ू लगाने स्कूल चले हम… किताबों की जगह बच्चों ने थामा झाड़ू पोंछा..!

झाड़ू लगाने स्कूल चले हम… किताबों की जगह बच्चों ने थामा झाड़ू पोंछा..

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा/ कहने को तो शिक्षा विभाग बच्चों के विकास और शिक्षा के लिए करोडो रुपये खर्च कर रहा है,तरह तरह की योजना पर कार्य कर रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही वाया करती नजर आ रही है, ऐसा ही मामला चौरई मुख्यालय से लगा गांव बरेलीपार के शासकीय प्राथमिक शाला में छोटी छात्राओं से झाड़ू पोंछा लगवाने का मामला सामने आया है…

जिले के चौरई ब्लॉक मुख्यालय के पास के गांव बरेलीपार में शासकीय स्कूल में छात्रों के हाथों में किताब की जगह झाड़ू पोंछा नजर आया. जिसकी जानकारी जब छात्रों के पालकों को लगा तो उन्हें इसका विरोध किया तो स्कूल की अध्यापिका रहती है कि आपको जहां शिकायत करना है करिए आपके बच्चे ही यहां थूकते हैं तो सफाई कौन करेगा. बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोंछा लगवाने को लेकर शिक्षिका के खिलाफ ग्रामीण गुस्से में है.

किताबों की जगह बच्चों ने थामा झाड़ू पोंछा…

शासकीय प्राथमिक शाला बरेलीपार में छात्र-छात्राओं से झाडू पोंछा करने का वीडियो जब सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं
स्कूल के कमरों में छात्राओं से शिक्षिका सामने से गोबर से पोछा करते देख रही है.

इस मामले के सामने आने के बाद चौरई बीआरसी ने जांच करने की बात कही है, जांच में जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई करने की बात कही है.

विजय पवार बीआरसी चौरई

बच्चों से स्कूल में साफ सफाई और झाड़ू पोंछा लगवाने की शिकायत आई है.इस मामले में बीईओ एंव बीआरसी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.जांच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी.उसी के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी-

डीईओ जी एस बधेल