Home CITY NEWS चौरई के बरेलीपार में स्कूल में पढ़ाई की जगह छात्रों से लगवाये...

चौरई के बरेलीपार में स्कूल में पढ़ाई की जगह छात्रों से लगवाये झाडू पोछा…

चौरई के बरेलीपार में स्कूल में पढ़ाई की जगह छात्रों से लगवाये झाडू पोछा

.पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा जिलें के चौरई ब्लॉक के बरेलीपार के सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पढ़ने आए बच्चों से झाडू एंव गोबर से स्कूल में पोछा लगवाया गया है

घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अध्यापक ने स्कुल के छोटी छोटी छात्रों से झाड़ू एवं गोबर से पोछा लगवाते वीडियों में साफ देखा जा सकता है बच्चों को स्कूल परिसर के कमरों में झाडू एंव गोबर से पोंछा लगाते देखा गया है और सफाई करने का निर्देश स्कुल के शिक्षिका ने ही दिया। जब यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ है, इन धटना ने पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल सावरिया निशान खड़े कर दिया है, जहां सरकारी स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों से शिक्षक इन दोनों मनमानी तरीके से काम करते देख रहे हैं, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका का कहना है कि आप मेरी शिकायत कर दीजिए मेरा कुछ नहीं होगा

ग्रामीण लोगों ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाई से दूर कर सफाई में लगाना उनके भविष्य के लिए उचित नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर समाज सेवा करवानी ही है, तो सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में बच्चों को शामिल किया जा सकता है।

यह घटना सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करती है। एक तरफ जहां निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बजाय ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
रिपोर्ट-ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284