सांसद बंटी विवेक साहू ने छिन्दवाड़ा के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया
महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें – सांसद बंटी विवेक साहू
महाविद्यालय के लगभग 5 हजार विद्यार्थी बने उद्घाटन समारोह के साक्षी
अतिथियों सहित विद्यार्थियों ने किया विद्यावन, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र, लाइब्रेरी आउटलेट का अवलोकन
छिदंवाडा(पंचायत दिशा)-
मध्यप्रदेष शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्रदान किया है जिसका वर्चुअल उद्घाटन इंदौर से माननीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने किया, वहीं छिन्दवाड़ा में महाविद्यालयीन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद बंटी विवेक साहू ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, संगठन प्रभारी संतोष पारिक, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ शेषराव यादव, नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भारत घई, एवं जनभागीदारी समिति सदस्यों व महाविद्यालय के प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरूआत मुख्यद्वार पर फीता काटकर की गई। अतिथियों द्वारा कॉलेज में स्थापित किये गये भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र, हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउंटर का शुभारंभ एवं चिन्हित विद्यावन का भ्रमण व अवलोकन किया गया। प्राचार्य डॉ लक्ष्मीचंद ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की स्थापना एवं इसे उन्नत कर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाये जाने पर शासन द्वारा उपलब्ध करायी गई सुविधाओं एवं नवीन प्रारंभ किये जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। जनभागीदारी अध्यक्ष भारत घई ने महाविद्यालय विकास के लिए सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा किये जा रहे प्रयासों हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुये महाविद्यालय हेतु ऑडिटोरियम, सड़क, कव्हर्ड केम्पस तथा अतिरिक्त कक्षों की मांग की। प्रांत मत्री माखन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के क्षेत्र में शासन की अभिनव पहल है। इस अवसर पर कलेक्टर जिला छिन्दवाड़ा शीलेन्द्र सिंह ने छात्रों को आत्ममंथन एवं चिंतन करते हुये कठोर परिश्रम एवं अपने विद्यार्थी जीवन का महत्व जानने के लिए अथक प्रयास कर मंजिल तक पहुंचने के लक्ष्य को निर्धारित करने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू ने पुष्प वर्षा करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ करके बायोटेक्नॉलाजी, कम्प्यूटर साइंस, बी.एड. विमानन पाठ्यक्रम, कृषि पाठ्यक्रम, बैकिंग पाठ्यक्रम आर्टिफिषियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों तक दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में अभिनव पहल की है। उन्होने कहा कि जिले का सांसद होने के नाते महाविद्यालय के विकास और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष भारत घई द्वारा महाविद्यालय हेतु रखी गई हर मांग को पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. पी.एन. सनेसर, डॉ. सुशील पटवा तथा टीकमणी पटवारी द्वारा किया गया।
अतिथियों ने विदा लेते हुये छात्रों के आवागमन सुविधा हेतु बस सेवा का उद्घाटन किया जो प्रति महिना मात्र 30 रूपये शुल्क में उन्हें आवागमन सुलभ करवायेंगी गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन होने के पश्चात अधोसंरचनात्मक एवं शैक्षणिक विकास हेतु राषि 374.00 लाख रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।