*ग्राम पंचायत हर्राकछार
में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास
छिदंवाडा(पंचायत दिशा) जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
जनपद पंचायत तामिया के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत हर्राकछार में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है मेड बंधान सीसी रोड निर्माण कार्य हो या प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों से 10 हजार रुपये लिया जा रहा है । यंहा के ग्रामवासी नलजल योजना से बंचित है इस पंचायत के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। यंहा संरपच सचिव एंव रोजगार सहायक मनमानी कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है । पहले भी ऐसे तमाम काम कराए गए, जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं, ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना हिस्सा तो ले लिया पर ये निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं। मनरेगा के काम मशीनों से कराके फर्जी मस्टर भरे जा रहे हैं, शिकायतों को अनदेखा करके जिम्मेदार मौन बने हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है और कुछ मामलों में अधिकारी दिखावे के लिए कार्रवाई करके अपनी कमी छिपाने में जुटे हैं।
शमशान धाट,पोकलेन तालाब निर्माण एंव चबूतरा निर्माण में भरी भ्रष्टाचार ..
तामिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राकछार में सरपंच-सचिव की मनमानी से भ्रष्टाचार में किसी से कम नहीं है। नाली और सीसी रोड में बड़ा घोटाला किया गया है। सीसी रोड के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। यहां भी सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की तिकड़ी ने जमकर मनमानी करके अपने हाथ बनाए हैं। मजे की बात तो ये है कि नाली व सीसी रोड में मनमानी की शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी जांच में लीपापोती करने में जुटे हैं।

पंचायत में मनरेगा व निर्माण कार्य में मनमानी
तामिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राकछार में मनरेगा व नाली निर्माण कार्य में मनमानी करने में यहां के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की तिकड़ी किसी से पीछे नहीं रही है। पंचायत में गांव के मजदूरों को काम न देकर मशीन से नाली की खुदाई कराके ठेकेदार ने उल्टे बहाव की नाली बना डाली। मनरेगा के इस कार्य में फर्जी मास्टर रोल भरकर राशि निकालने की शिकायतें आम हैं। मगर जनपद पंचायत तामिया सीईओ ने इसे अनदेखा करके मनमानी करने वालों को खुला संरक्षण दिया है। ग्राम पंचायत में भी मनरेगा के तहत तालाब निर्माण का काम जेसीबी मशीन से कराया गया हैं। इसकी भी शिकायत की गई पर जिम्मेदार अधिकारी इसे अनदेखा करके जांच के नाम पर मौन साधे हैं। जो चर्चा का विषय बना है।
ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279