अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…
जादू-टोना करने वाला कहने पर आरोपी ने कर दिया हत्या.
छिंदवाड़ा/ जिलें के अमरवाडा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अमरवाड़ा पुलिस की जानकारी के अनुसार दिनांक 11/07/2025 कै रात्रि में मृतक राजेंद्र यमुनाती पिता मनी उन्नति उम्र 38 साल निवासी ग्राम धतुरिया थाना अमरवाड़ा का शव संदिग्ध हालत में ग्राम धतुरिया के पास रोड पर मिला था जिसके गले में गमछा बंधा था एंव चोट के निशान दिखाई दे रहे थे मृतक की पत्नी संतवती पति राजेंद्र इनवाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम धतुरिया मर्ग कायम कर मृतक केशव की पंचनामा कार्रवाई की गई मृतक के शेर पसली मुंह पर चोट होने से हत्या की आशंका होने पर छिंदवाड़ा से एफ, एस, एल टीम तथा डाँग स्काट मौके पर बुलवाई गई, मृतक राजेंद्र इनवाती का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने से एंव डाँ द्वारा साट पीएम रिपोर्ट में सिर में आई गंभीर चोट से मृत्यु होन लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 575/2025धारा 103(1)भारतीय न्याय संहिता 2023का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, विवेचना के दौरान अंधे हत्याकांड के संबंध में सूक्ष्मता से कार्रवाई कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किए गए, पुलिस ने विवेचना में पाया कि मृतक को अंतिम बार गांव के अजब टेकाम उर्फ बब्बा पिता मंसू टेकाम निवासी ग्राम धतुरिया के साथ देखा गया था तब संदेह को ग्राम सालीवाडा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पाया गया कि मृतक राजेंद्र इवनाती आरोपी को आए दिन शराब पीकर टू गुनीया है एवं जादू टोना करता है कहकर गाली गलौज करता था घटना के दिन भी मृतक आरोपी को मिला और बोलने लगा कि क्यों रे गुनिया कहकर गाली गलौज करने लगा अजब के आए दिन गुनिया जादू टोना करने वाला कहने से परेशान होकर आरोपी अजब ने उसके गले में बंधे गमचे को पड़कर रोड में गिरा लिया और वहीं पड़े पत्थर से उसके सिर में मारा एवं लात घुसे से सीने में मारा जिससे मृतक की मृत्यु हो गई आरोपी के द्वारा पूछताछ में बताएं अनुसार आरोपी को घटनास्थल में ले जाकर घटना प्रयुक्त पत्थर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत लिया गया
गिरफ्तार आरोपी –अजब तेकाम उर्फ़ बब्बा पिता मंसू टेकाम उम्र 48 निवासी ग्राम धतुरिया थाना अमरवाड़ा







