चौरई के मोरखा में मुरम का अवैध खनन बेखौफ जारी….
समतलीकरण के नाम पर मुरम का अवैध उत्खनन..
एक गाड़ी की रायल्टी पर 50 चक्कर लगा रही है गाड़ियां…
सागर जिले के नाम पर काटी गई रॉयल्टी लोकल में बेची जा रही मुरम…
चौरई क्षेत्र में मुरम का अवैध खनन जोरों पर,मुरम माफिया सक्रिय..?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में खनिज विभाग की उदासीनता के कारण इन दिनों मुरम माफिया सक्रिय हो गये है जहां लग रहा है वंहा पर मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, किसानों से समतानिकरण के नाम पर परमिशन निकालकर इन दिनों माफिया मुरम का अवैध व्यवसाय चला रहे हैं ऐसा ही मामला देखने को मिला चौरई विकासखंड के मोरखा में जंहा मुरम का व्यवसाय करने वाले ने एक किसान की जमीन का समतलीकरण के नाम पर खनिज विभाग से परमिशन लिया और मुरम का परिवहन सागर जिले में करने के लिए रॉयल्टी कट रही है, जबकि मोरम व्यवसाय से जुड़े कुछ माफिया ने इसमें बडा खेल खेल रहे एक गाड़ी की रॉयल्टी पर 20 से 25 चक्कर गाड़ियों की लग रही है,वो भी लोकल चौरई के आसपास , एक गाड़ी की रॉयल्टी पर 20 से 25 गाड़ियां चल रही है, यहां मुरम की खुदाई का काम रात दिन चल रहा है, लेकिन देखने वाला कोई नही है, चौरई क्षेत्र में मुरम का अवैध खनन बेख़ौफ़ जारी है। राजस्व और खनिज अमले की उदासीनता के चलते अवैध खनन करने वाले लोगों को बल मिल रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे मोरखा में समतलीकरण के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है यहां किसान की जमीन से लगे सरकारी पहाड़ी जो छोटे झाड़ का जंगल है उसमें भी बैखोफ मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है और कई जगह मुरम की लगातार खुदाई का काम चालू है और प्रशासनिक अमला सीएम सांसद और कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बाद भी प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बनकर बैठा है ।

ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी राजस्व और खनिज अमले द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे मुरम माफिया के हौसले बुलंद है, बार बार शिकायत एंव समाचार पत्रो में भी अबैध खनन की खबरे प्रकाशित होने के बाद भी जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग मुख्य दर्शन बना बैठा है, ग्रामीणों में भी आक्रोश है बीते कुछ दिनों पहले तो चौरई क्षेत्र में ग्रामीणों ने खुद ही अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर रोक लिए थे और पुलिस को सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी, चौरई के मोरखा में प्रशासन की नाक के नीचे ये पूरा खेल चल रहा है लेकिन राजस्व एवं खनिज विभाग कार्रवाई नही कर पा रहे है आखिर क्यों ?

रॉयल्टी के हिसाब से लोडिंग मोरखा से होगी और सागर जिले में परिवहन होगा
लेकिन मुरम माफिया कर रहे हैं लोकल चौरई के आसपास मुरम का अवैध परिवहन..?
जिला कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बाद भी प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बनकर बैठा है..!
रिपोर्ट-ठा रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284







