Home CITY NEWS मध्यप्रदेश में हेल्थ सिस्टम का ये हाल… ‘जननी’ ने बैलगाड़ी पर किया...

मध्यप्रदेश में हेल्थ सिस्टम का ये हाल… ‘जननी’ ने बैलगाड़ी पर किया तीन किमी का सफर.. तब मिली ‘एक्सप्रेस’

पंचायत दिशा समाचार

खस्ताहाल सड़क बनी मुसीबत…गर्भवती महिला को तीन कि.मी तक बैलगाड़ी में लेकर 108 तक पहुंचे परिजान…परासिया ब्लॉक के लोनापठार के अंतर्गत पाठाखुरी का मामला…

छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक के अंतर्गत लोनापठार ग्राम पंचायत के अंतर्गत पाठाखुरी गाव हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जहां गर्भवती महिला को बैलगाड़ी में बैठलकर 3 किलोमीटर मुख मार्ग तक ले जाया गया इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से गर्भवती अस्पताल पहुंचाया गया हैं दरअसल गांव तक सड़क खराब होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही कारण है की 108 गांव तक नहीं पहुंच पाई जिसके कारण गर्भवती महिला को बैलगाड़ी में बिठाकर लाया गया..

सिस्टम के लिए शर्मनाक यह तस्वीर…

जो तस्वीर सामने आई है वह सिस्टम के लिए शर्मनाक है और विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है इसके पहले भी मामले सामने आए हैं जहां गर्भवती महिला को डोली में बिठाकर 108 तक ले जाया गया था फिर यह तस्वीर सामने आई है जो विकास दावो की पोल खोल दी है क्योंकि यहां सड़क नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराह महिला को बैलगाड़ी का सहारा लेकर बड़ी मुश्किल से जननी एक्सप्रेस तक पहुंचाया गया लेकिन प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया

रिपोर्ट ठाकुर रामकुमार राजपूत

मोबाइल -8989115284