Home CITY NEWS जिला शिक्षा अधिकारीअतरवाडा संकुल के स्कूल देखने गये लेकिन स्कूल भवन की...

जिला शिक्षा अधिकारीअतरवाडा संकुल के स्कूल देखने गये लेकिन स्कूल भवन की दशा नही देखे…?

जिला शिक्षा अधिकारी
अतरवाडा संकुल के स्कूल देखने गये लेकिन स्कूल भवन की दशा नही देखे…?

पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा/ जिलें के शिक्षा अधिकारी जी. एस. बधेल द्वारा आज छिंदवाड़ा विकासखंड के स्कूल देखने गयें और शिक्षकों के साथ फोटो भी निकल आया लेकिन लगता है साहब को स्कूल भवन की बिल्डिंग सही तरीके से देखी नही होगी क्योंकि स्कूल भवन जर्जर स्थिति में दिखाई दे रहा है फोटो में और क्लास के अंदर के भी जली टूटी हुई है लेकिन साहब को कुछ नही देखा और औपचारिक निरीक्षण कर कर आ गए, आज जिला शिक्षा अधिकारी अतरवाड़ा संकुल के प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं हाईस्कूल पिंडरईकलां, हाईस्कूल बोरिया एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय अतरवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण करने आपने दल बल के साथ निकले थे।

निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल बोरिया में विद्यार्थियों की उपस्थित देखी लेकिन भवन की स्थिति नही देख पाये होगों साहब तो सिर्फ औपचारिक निरीक्षण कर कर अपनी खानापूर्ति कर लेते हैं । पिंडरईकलां विद्यालय में कुल 117 विद्यार्थियों में से 110 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये, जबकि अतरवाड़ा विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं में कुल 206 विद्यार्थियों में से 172 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। इन सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक निगम से प्राप्त निःशुल्क पुस्तकों का विद्यार्थियों को वितरण किया जा चुका है एवं एक पेड़ माँ के नाम के अतर्गत विद्यालयों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है,

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों से चर्चा कि गई एवं शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, नामांकन एवं मैपिंग का कार्य पूर्ण करने, मासिक मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम तैयार कर कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने, शिक्षण में आई.सी.टी. का उपयोग करने, पाठ्यक्रम पंजी एवं डेली डायरी नियमित रूप से लिखने के लिये निर्देशित किया गया।लेकिन स्कूल भवन के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं दिए, लगता है साहब को नहीं देखा होगा कि स्कूल में बच्चे कैसे पढ़ाई कर रहे हैं