Home CRIME कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,संगठित गिरोह बनाकर, वाहन चोरी करने वाले चार...

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,संगठित गिरोह बनाकर, वाहन चोरी करने वाले चार आरोपी, दो मोटर सायकल सहित गिरफ्तार…..

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

संगठित गिरोह बनाकर, वाहन चोरी करने वाले चार आरोपी, दो मोटर सायकल सहित गिरफ्तार…..

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /जिलें में इन दिनों वाहन करने वाले गिरोह सक्रिय है यंहा आये दिनों लोगो की वाहन चोरी की धटना आम बात हो गई है,जिसमें पुलिस विभाग ने बडी कार्रवाई करते हुए आज वाहन चोरी करने वालों चार आरोपी कै गिरोह को गिफ्तार किया और दो मोटरसाइकिल बरामद किया

चार लोगों को गिफ्तार किया…
एक प्रार्थी के द्वारा थानों में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2025 को रात्रि करीबन 11.15 बजे इसकी मोटर सायकल टी.व्ही.एस. स्पोर्ट क्र. MP 28 ML1970 को पाटीदार रजवाड़ी चाय की दुकान बस स्टेण्ड छिन्दवाडा के पास से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिसको आसपास तलाश किया जो नही मिली है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 379/25 धारा 303(2) बी एन एस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पाण्डेय के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली की पुलिस टीम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टीवी केमरा को खंगाला गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा सायबर सैल की मदद लेते हुए सी.सी.टी.व्ही. फुटेज मे आये संदिग्ध दुर्गेश रंगारे की तलाश पतासाजी उसके मिलने के संभावित स्थानो पर करी जो दुर्गेश रंगारे दिन दयाल पार्क मे अपने साथी हिमांशु भलावी के साथ मिला, जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी हिमांशु भलावी , सुमित पाटिल एवं अन्य बाल अपचारी* के साथ मिलकर योजना बद्ध तरिके से गिरोह बनाकर उक्त प्रकरण मे चोरी गई मोटर सायकल चोरी करना बताया एवं दिनाँक 20.06.2025 को ग्राम जैतपूर खुर्द से एक मोटर सायकल एच.एफ डिलक्स भी चोरी करना बताये* , जो प्रकरण के अन्य आरोपी सुमित पाटिल और बाल अपचारी को पकडकर प्रकरण मे चोरी गई मोटर सायकल टी.व्ही.एस. स्पोर्ट क्र. MP 28 ML1970 एवं ग्राम जैतपुर से चोरी गई मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्र. MP 28 ZB 7235 जप्त कर प्रकरण मे संगठित गिरोह की धारा का इजाफा कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. (मुख्य आरोपी ) दुर्गेश रंगारे पिता महेश रंगारे उम्र 26 साल निवासी ग्राम देनी चौकी खमारपानी थाना बिछुआ जिला छिन्दवाडा
  2. हिमांशु पिता सुरेश भलावी उम्र 24 वर्ष निवासी चंदनगांव, गोंडी मोहल्‍ला थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा
  3. सुमित पाटिल पिता रमेश पाटिल उम्र 30 साल निवासी पाटिल मोहल्ला चांद थाना चांद जिला छिन्दवाडा
  4. एक बाल अपचारी

जप्‍त वाहन –

(1) मोटर सायकल टी.व्ही.एस. स्पोर्ट क्र. MP 28 ML1970
(2) मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्र. MP 28 ZB 7235 कुल मसरूखा 11,0000 /- रूपये का बरामद किया गया