सांकेतिक चित्र
प्रेम प्रसंग के चलते की शादी, युवती की हैदराबाद में संदिग्ध अवस्था में मौत
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम बड़ेला में रहने वाली युवती की हैदराबाद में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है पूरी घटना 30 जून, की अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेला की रहने वाली युवती की हैदराबाद में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है की लड़की की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवती का गांव के ही संदीप चंद्रवंशी के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों ने शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों हैदराबाद चले गए थे और यही काम करते थे। शनिवार को संदीप चंद्रवंशी ने लड़की के भाई को फोन में बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। युवती के परिजनों का आरोप है की लड़की के पति संदीप ने उसकी हत्या की है। उसके बाद लड़की के परिजन ग्राम बड़ेला से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। इस मामले में अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि इस मामले की शिकायत अभी नहीं आई है, प्रकरण की जानकारी ली जाएगी।