भारत माता की जय बोलने वालों को जेल भेजा गयाः बंटी विवेक साहू
- संविधान हत्या दिवस पर छिंदवाड़ा और सौंसर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद
छिंदवाड़ा। हमारे देश ने दो बार आजादी की लड़ाई लड़ीए एक बार अंग्रजों सेए एक बार इंदिरा गांधी की तानाशाही सरकार से। दोनों आजादी में भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने बालों को जेल में बंद किया गया। ये भारतीय लोकतंत्र का वो काला धब्बा है जो कभी धोया नहीं जा सकता । लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल की यातनाओं को सहने बाले भी शहीद माने जाते हैं। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने आपातकाल लगाये जाने के पचास वर्ष पूर्ण होने पर संविधान हत्या दिवस पर छिंदवाड़ा एवं सौंसर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही।
सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संविधान हत्या दिवस की जानकारी हमें नई पीढ़ी को बताना है। कैसे एक तानाशाही सोच ने जनभावना और न्यायालय के निर्णय को स्वार्थ के लिए भारतीय प्राण संविधान को पैरों तले कैसे रौंदा था। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा अपने पद पर बने रहने के लिए संविधान को कुचलते हुए आपातकाल भारत पर थोपा गया था। इस आपातकाल में राजनैतिक विरोधी विचारधारा के लोगों और आम जन मानस को बर्बरता पूर्वक पकड़ कर जेलों में ठूंसा गया उन्हें अनेक यातनाएं दी गईं।
उल्लेखनीय है कि इस आपातकाल के 50 बर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा में लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी मोहन रोड़ेए अजय औरंगाबादकरए ईश्वरी प्रसाद चौरसियाए विनोद आठलेए अशोक पोफलीए मधुकर पोफलीए डॉण्मुखर्जीए उपासराव अल्डकए चिवल यादवए विलासराव नरोटेएदीनदयाल रोड़ेए कृष्ण बरैयाए सौंसर में दादा धर्माधिकारीए गंगाधर धुर्वेए नामदेव राव धोटे ए सुधाकर पात्रीकरएलखन ठाकुव तथा शेष मीसाबंदी के परिजनों ;लोकतंत्र प्रहरीद्ध का सम्मान किया। सांसद श्री साहू ने छिंदवाड़ा में लोकतंत्र स्वंतत्रता सेनानी राजेन्द्र राय का उनके निवास स्थान पहुंचकर उनका सम्मान किया। लोकतंत्र सेनानीयों ने अपने ऊपर हुई बर्बरता को लोगों को बतायाए कैसे उस विषम परिस्थितियों में देश के लोकतंत्र को बचाते हुए हमने देश के संविधान की रक्षा मे योगदान किया।
इस दौरान सौंसर में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़ए पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमारएसंतोष जैनए दीनदयाल मोहनेए छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादवए महापौर विक्रम अहकेए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।

- प्रदर्शनी एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन .
कार्यक्रम स्थल पर आपातकाल के दौरान हुए सत्ता के केंद्रीकरण व कष्टपूर्ण और अमानवीय दौर को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा निर्मित प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के काले अध्याय से सभी को अवगत कराने के लिए एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

- छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटेए जगेन्द्र अल्डकए मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्लाए पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफलीए जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घईए मनोज सक्सेनाए जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमारए अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठीए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुरए एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैनए नगर निगम आयुक्त सीण् पीण्रायए जिला शिक्षा अधिकारी जीण्एसण्बघेलए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनण्आईण्सीण् राजहंस गोंडाने एवं जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक अतुल शर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

- सौंसर के कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
सौंसर के कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सौसर सुरेखा इंद्रचंद डागाए नगरपालिका अध्यक्ष पांढुर्णा संदीप घाटोडेए जिला पंचायत सदस्य सुनंदा ताई डोंगरेए जिला पंचायत सदस्य ललिता कुमरेए मोरेश्वर मर्सकोलेए राहुल मोहोडए ऊषा भमोरेए मीनाक्षी खुरसंगेए कार्यक्रम संयोजक देवी दास राउतए संगीता बर्बेए दिनेश रैकवारए संजय राजेन्द्र भक्तेए सदन साहूए हरीश बत्रा सहित सभी मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित थे।






